संकुल स्तरीय जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2023 हेतु विशेष कोचिंग

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलका विकासखंड उदयपुर में दिनांक 1 मार्च 2023 से संकुल अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों के कक्षा पांचवी में अध्ययनरत लगभग 65 छात्र छात्राओं को जवाहर नवोदय विद्यालय चयन पर प्रवेश परीक्षा के लिए तैयार करने के उद्देश्य से संकुल प्राचार्य बाल भगवान राम एवं समन्वयक हेम प्रकाश सिंह के मार्गदर्शन में कोचिंग की व्यवस्था की गई ।

उदयपुर | शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलका विकासखंड उदयपुर में दिनांक 1 मार्च 2023 से संकुल अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों के कक्षा पांचवी में अध्ययनरत लगभग 65 छात्र छात्राओं को जवाहर नवोदय विद्यालय चयन पर प्रवेश परीक्षा के लिए तैयार करने के उद्देश्य से संकुल प्राचार्य बाल भगवान राम एवं समन्वयक हेम प्रकाश सिंह के मार्गदर्शन में कोचिंग की व्यवस्था की गई । कोचिंग की रूपरेखा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी ऋषि कुमार पाण्डेय के द्वारा तैयार किया गया।
चर्चा के दौरान ऋषि कुमार पाण्डेय ने बताया कि सलका संकुल के कक्षा पांचवी के अध्ययनरत छात्र छात्राओं का कोरोना के दौरान पढ़ाई प्रभावित हुआ है उन्हे विशेष रुप से कक्षा स्तरीय ज्ञान प्रदान करने की आवश्यकता है ताकि जवाहर नवोदय विद्यालय सहित अन्य कठिन परीक्षाओं में बेहतर परिणाम आ सके।
इसी उद्देश्य से जवाहर नवोदय विद्यालय की परीक्षा के लिए शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय परिसर सलका में कोचिंग की व्यवस्था बनाई गई है। सहायक शिक्षक ब्रह्मानंद एवं नवनीत विश्वकर्मा प्रमुख शिक्षक के दायित्व का निर्वहन करेंगे. तथा 50 दिवसीय कोचिंग में 30 दिवस तक गणित 10 दिवस तार्किक शक्ति एवं 10 दिवस हिंदी के लिए रखा गया है.
कोचिंग का उद्घाटन ग्राम सरपंच राम सिंह एवं एसएमडीसी अध्यक्ष राम नारायण के द्वारा किया गया. जिसमें बताया गया कि विद्यालय स्तर पर एक उत्कृष्ट पहल है तथा इससे बच्चों की शिक्षा के स्तर में काफी सुधार होगा .ग्रामीण बच्चों के लिए इस प्रकार कोचिंग की व्यवस्था की जानी चाहिए।

देखें वीडियो 

विकास खंड शिक्षा अधिकारी रविकांत यादव द्वारा शासन स्तर और स्वयं से सभी प्रकार के आवश्यक सहयोग किए जाने की बात कही गई। तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की . कार्यक्रम में एसएमडीसी के उपस्थित सदस्य भरत लाल गुप्ता सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी हेम प्रकाश साहू श्रीमती फुलकेरिया मिंज ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए. कार्यक्रम में संपूर्ण राय बीपीओ विद्यालय के शिक्षक श्रीमती फुलेश्वरी सिंह सभी प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे .उद्घाटन सत्र के समापन अवसर पर आभार प्रदर्शन सत्येंद्र नाथ सिंह के द्वारा किया. गया संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी ऋषि पांडे के द्वारा किया गया.

deshdigital के लिए क्रांति कुमार रावत 

Cluster LevelJawahar Navodaya Vidyalaya Selection Test 2023Special Coachingजवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2023विशेष कोचिंगसंकुल स्तरीय
Comments (0)
Add Comment