सरगुजा : 20 लाख के ब्राउन शुगर के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

सरगुजा पुलिस ने 20 लाख के  ब्राउन शुगर के साथ ग्राहक का इंतजार कर रहे 2 तस्कर को गिरफ्तार किया है | मुख्य आरोपी आदतन अपराधी है इसके पहले भी चार बार जेल जा चुका है|

सरगुजा। सरगुजा पुलिस ने 20 लाख के  ब्राउन शुगर के साथ ग्राहक का इंतजार कर रहे 2 तस्कर को गिरफ्तार किया है | मुख्य आरोपी आदतन अपराधी है इसके पहले भी चार बार जेल जा चुका है|

सरगुजा पुलिस नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है| कोतवाली पुलिस को   सूचना मिली कि ब्रम्हपारा निवासी राजू पाण्डेय राम मंदिर के सामने ब्राउन शुगर का ब्रिकी कर रहा है. सूचना पर पुलिस की टीम मोके पर पहुंची. पुलिस को देखकर आरोपी भागने की फिराक में थे. लेकिन पुलिस ने आरोपियों धर दबोचा|

पूछताछ में  उसने अपना नाम राजू पाण्डेय   ब्रम्हपारा अम्बिकापुर व अहमद खान ब्रम्हपारा बताया गया। तलाशी लेने पर पुलिस को राजू पांडेय के पास से 50 ग्राम ब्राउन शुगर मिला, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 20 लाख रुपये है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

2 smugglers arrested2 तस्कर गिरफ्तार20 lakh20 लाखbrown sugarSurgujaब्राउन शुगरसरगुजा
Comments (0)
Add Comment