उदयपुर: होली के दिन 3 जानें गईं

सरगुजा संभाग के उदयपुर थाना क्षेत्र के अलग अलग गांव में  होली के दिन 3 जानें गईं. ग्राम चकेरी में  जहाँ आपसी विवाद में पति-पत्नी ने घर के मयार में फांसी लगाकर ली वहीं गुमगा गेरुआ नाला स्टाप डेम में डूबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई.  

 

उदयपुर| सरगुजा संभाग के उदयपुर थाना क्षेत्र के अलग अलग गांव में  होली के दिन 3 जानें गईं. ग्राम चकेरी में  जहाँ आपसी विवाद में पति-पत्नी ने घर के मयार में फांसी लगाकर ली वहीं गुमगा गेरुआ नाला स्टाप डेम में डूबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई.

ग्राम चकेरी आमाडुग्गू निवासी  सुरेंद्र पिता सुमार साय उम्र 35 वर्ष तथा सुरेंद्र की पत्नी दीपा होली के दिन घर पर थे दोपहर डेढ़ बजे सुरेंद्र अपने भाई मनोज को आकर बताया की तुम्हारी भाभी दीपा साड़ी से मयार में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। महिला कैसे फांसी लगाई इस बात की चर्चा परिवार और आस पड़ोस के लोग कर ही रहे थे की सुरेंद्र घर के भीतर गया और बाहर नही निकला. काफी देर होने से लोग अंदर जाकर देखे तो सुरेंद्र उसकी पत्नी जिस मयार में फांसी लगाई थी उसी मयार में फांसी पर लटका हुआ था। घर परिवार के लोगों ने शाम 5 बजे करीब थाना में घटना की सूचना दी। उदयपुर पुलिस ने गुरुवार को शव को फांसी पर से उतरवा कर शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया। मृतक के चार बच्चे है जिन पर से मां बाप का एक साथ साया उठ गया।

इसी तरह एक अन्य  घटना में  अमर साय पिता बिरमन निवासी कोदवारी पारा पटकुरा का होली त्योहार गुमगा में मनाए तथा अपने दो अन्य साथियों के साथ नहाने बुटु पारा गुमगा गेरुवा नाले में गया था.  जहां अमर साय बांध में नहाने के दौरान डूब गया. और देर शाम तक शव ऊपर नहीं आया. घटना की सूचना उदयपुर पुलिस को दी गई. शाम हो जाने से होली के दिन शव को बाहर नहीं निकाला जा सका

आज गुरुवार को एसडीआरएफ की टीम गणेश अजीत विमलेश द्वारा ग्रामीणों के साथ मिलकर शव को स्टाप डेम से बाहर निकालकर पंचनामा पोस्टमार्टम कार्यवाही के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. 

 

उक्त दोनों कार्यवाही मेंथाना प्रभारी ओम प्रकाश यादव, सहायक उप निरीक्षक राकेश सिंह, शौकी लाल राज तथा अन्य स्टाफ शामिल रहे.

उदयपुर
Comments (0)
Add Comment