उदयपुर: छठ घाट में डूबते सूर्य को छठ व्रतियों ने दिया अर्घ्य

सरगुजा के उदयपुर छठ तालाब  में लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ की पूजा बुधवार शाम के समय डूबते सूर्य को तालाब में खड़े होकर अर्घ्य देकर मनाया।

उदयपुर| सरगुजा के उदयपुर छठ तालाब  में लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ की पूजा बुधवार शाम के समय डूबते सूर्य को तालाब में खड़े होकर अर्घ्य देकर मनाया। गुरुवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ पूजा का समापन होगा|
सोमवार को छठ पूजा नहाय-खाय के साथ शुरू हुई थी| मंगलवार को खरना और बुधवार को तीसरे दिन शाम के समय डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया गया. कल सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। उत्तर भारतीयों का सबसे बड़ा और पवित्र पर्व यूपी बिहार की तरह उदयपुर में भी धूमधाम से मनाया जा रहा है।

देखे वीडियो :

इस दौरान विधायक प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंहदेव, शेखर सिंहदेव, विक्की गुप्ता, सुखराम यादव, राधेश्याम जायसवाल व्यवस्थाओ का जायजा लेते रहे।
छठ तालाब में व्यस्था देखने प्रशासन की ओर ओर से एस डी एम उदयपुर अनिकेत साहू, तहसीलदार सुभाष शुक्ला, थाना प्रभारी धीरेंद्र नाथ दुबे स्टाफ, आर आई क्षय पैकरा स्टॉफ सहित शाम को पूरे समय मौजूद रहे।

तस्वीर रिपोर्ट साभार क्रांतिकुमार रावत

 

#छठArghyaChhathUdaipurVratisअर्घ्यउदयपुरव्रतियों
Comments (0)
Add Comment