ओडिशा में विगत 24 घंटों में कोरोना के 3108 नए केस, तीन की मौत

खुर्धा और सुंदरगढ़ जिले से 500 से अधिक मामले

भुवनेश्वर| ओडिशा में कोरोना की दूसरी लहर उफान  पर  है। आए दिन राज्य में मामले बढते ही जा रहे हैं। शुक्रवार को राज्य स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग द्वारा मिली रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3108 नए केस सामने आए हैं। साथ ही राज्य में कोरोना से तीन लोगों की मौत भी हुई है।

ओडिशा राज्य सूचना और जनसंपर्क (I & PR) विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य में पहले 8 अक्टूबर, 2020 को 3144 मामले सामने आए थे। उनमें से संगरोध केंद्र से 1319 लोग औऱ स्थानीय मरीजों के संपर्क में आने वाले 1825 लोग थे।

आज की मिली रिपोर्ट के मुताबिक ओडिशा के 30 जिलों में पाए गए कुल मामलों में से, 1806 मामले संगरोध केंद्रों से और शेष 1302 स्थानीय मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।

शुक्रवार को मिली रिपोर्ट में खुर्धा से सबसे अधिक 534 मामले सामने आए हैं। उसके बाद सुंदरगढ़ से 523, कटक (163), नवरंगपुर (156), संबलपुर (153), बालेश्वर (151), नुआपड़ा (140), बरगढ़ (132), बलांगीर (133), पुरी (114) ,केंदुझर (105), झारसुगुड़ा (89), जाजपुर (75), मयूरभंज (71), गंजाम (55), कलाहांडी (55), भद्रक (53), अंगुल (44), सोनपुर (42), रायगढ़ (38), जगतसिंहपुर (29), कोरापुट (23), केंद्रापड़ा (22), देवगढ़ (19), गजपति (18), ढेंकानाल (16), नयागढ़ (15), कंधमाल (10), बौध (9) और मलकानगिरी (3) कोरोना मरिज सामने आए है।

आज नए मामले आने के बाद ओडिशा राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,61,450 हो गई है। 3,42,570 मरीज ठीक हो गए हैं। नए मामलों को मिलाकर राज्य में 16,889 एक्टिव केस हैं।

#कोरोना # दूसरी लहरओडिशा
Comments (0)
Add Comment