लोकसभा चुनाव: दूसरे चरण में शाम तक 60.96 फीसदी वोट, छत्तीसगढ़ में 72.51फीसदी वोट पड़े

निर्वाचन आयोग (ईसी) के मुताबिक लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को 13 राज्यों के 88 निर्वाचन क्षेत्रों में शाम सात बजे तक 60.96 प्रतिशत वोट पड़े. पिछले लोकसभा चुनाव (2019) के दूसरे चरण में 13 राज्यों के 95 क्षेत्रों में 67.6 प्रतिशत मतदान हुआ था.

नई दिल्ली| निर्वाचन आयोग (ईसी) के मुताबिक लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को 13 राज्यों के 88 निर्वाचन क्षेत्रों में शाम सात बजे तक 60.96 प्रतिशत वोट पड़े. पिछले लोकसभा चुनाव (2019) के दूसरे चरण में 13 राज्यों के 95 क्षेत्रों में 67.6 प्रतिशत मतदान हुआ था.

इधर छत्तीसगढ़ की 3 लोकसभा सीटों राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में वोटिंग हुई. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि शाम 6 बजे तक प्रदेश के 3 लोकसभा सीट पर 72.51 प्रतिशत मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा कांकेर सीट पर 73.50% और सबसे कम महासमुंद सीट पर 71.13% मतदान हुआ है.

पिछले चुनाव में कांकेर में 77.2%, महासमुंद में 77.1% और राजनांदगांव में 78.6% मतदान हुआ था. इस लिहाज से अभी जो आंकड़ा सामने आया है, वो पिछले चुनाव की तुलना में कम है.

मतदान पर एक नजर

मध्य प्रदेश- 55.77 प्रतिशत

महाराष्ट्र- 53.84 प्रतिशत

मणिपुर- 77.18 प्रतिशत

राजस्थान-62.87 प्रतिशत

त्रिपुरा-78.53 प्रतिशत

उत्तर प्रदेश- 53.80 प्रतिशत

पश्चिम बंगाल- 71.84 प्रतिशत

असम- 70.68 प्रतिशत

बिहार- 54.91 प्रतिशत

छत्तीसगढ़- 72.61 प्रतिशत

जम्मू-कश्मीर- 71.51 प्रतिशत

कर्नाटक-64.96 प्रतिशत

केरल- 65.26 प्रतिशत

 

(निर्वाचन आयोग के अनुसार इन आंकड़ों में डाक मतपत्रों के आंकड़े शामिल नहीं हैं।)

deshdigital  संवाददाता रजिंदर खनूजा के मुताबिक पिथौरा क्षेत्र में  सभी मतदान केंद्रों में स्थिति शांतिपूर्ण रही. लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों में महिलाओं की लंबी कतारें रहीं. भाजपा के प्रदेश स्तर के नेता शंकर अग्रवाल ने अपने मतदान केंद्र क्रमांक 23 में मतदान किया. ज्ञात हो कि नगर के 15 वार्डो के मतदाताओं के लिए 8 मतदान केंद्र बनाए गए थे.

इस चुनाव में दिव्यांगों के लिए विशेष व्यवस्था की गयी. जिसके अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं के सहयोग के लिए मतदाता सहायक (वोटर असिस्टेंट) उपलब्ध थे. वोटर असिस्टेंट द्वारा मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम ढूंढने और मतदान केंद्र के संबंध में जानकारी प्रदान किया गया. इसके अलावा मतदाता मित्र के रूप में एनएसएस व स्काउट गाइड के कैडेट्स भी मतदान केंद्रों में दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिकों तथा शारीरिक रूप से अक्षम मतदाताओं को सहयोग प्रदान करने एवं व्हील चेयर, पेयजल, प्राथमिक स्वास्थ्य उपलब्ध कराने में सहयोग करते रहे.

आदर्श मतदान केन्द्रों में  तिलक लगाकर स्वागत

पिथौरा क्षेत्र में दो आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए थे. इन्हें स्थानीय संस्कृति के अनुरूप सजाया गया. इन मतदान केन्द्रों में आकर्षक फूलों से सजाकर प्रवेश द्वार लगाए गए. इन मतदान केंद्रों में  नगरपालिका कर्मचारियों द्वारा मतदाताओं को तिलक लगाकर एवं फूल बरसाकर स्वागत किया गया.

बेलरवासी मतदान नही कर रहे

समीप के ग्राम बेलर के मतदाता इस लोकसभा चुनाव में मतदान नही कर रहे है. ग्रामीणों का कहना है कि विधानसभा चुनाव में उन्हें 2 किलोमीटर दूर ग्राम हरदी में मतदान करने जाना पड़ा था. इसकी शिकायत के बाद स्थानीय तहसीलदार ने लोकसभा चुनाव में बेलर में ही मतदान केंद्र बनाने का लिखित आश्वासन दिया था परन्तु इस बार भी केंद्र नही बदलने से बेलर वासी नाराज है लिहाजा पूरे ग्रामीणों ने एकमत हो कर मतदान नही करने का निर्णय लिया.

 

 

60.96 percent votes were cast till evening in the second phase72.51 percent votes were cast in Chhattisgarh.Lok Sabha electionsछत्तीसगढ़ में 72.51फीसदी वोट पड़ेदूसरे चरण में शाम तक 60.96 फीसदी वोटलोकसभा चुनाव
Comments (0)
Add Comment