ओडिशा में विगत 24 घंटों में 10 मरीजों की मौत, खुर्धा जिले से सबसे अधिक 4 मौतें

भुवनेश्वर| ओडिशा में विगत 24 घंटों में कोरोना के 6073 नए केस सामने आए है। यह आंकड़ा पिछले कई दिनों में आए कोरोना मामलों में से कम है। साथ ही विगत 24 घंटों में 10 मरीजों की मौत भी हुई है। इसकी जानकारी राज्य सूचना और जनसंपर्क विभाग ने दी है।

30 जिलों से आए नए मामलों में से 3,522 लोग संगरोध केंद्र से और 2,551 केस स्थानीय मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि राज्य ने पिछले दिनों 6,599 और 6,647 मामले सामने आए थे। यह आंकड़े ओडिशा के लिए कोरोना केस में सबसे अधिक आंकडे थे।

आज मिली रिपोर्ट से राज्य में कोरोना के कुल मामले बढकर 4,20,129 हो गया है। साथ ही मरने वालों की संख्या 2,007 हो गई। फिलहाल राज्य में सक्रिय मामले 50,958 हैं और अब तक 3,67,111 मरीज ठीक हो चुके हैं।

10 मौतों में से राज्य के खुर्दा जिले से सबसे अधिक चार मौतें हुईं है। साथ ही सुंदरगढ़ में तीन, रायगढ़ में दो और बौध में एक की मौत हुई है।

साथ ही नए मामलों में से खुर्धा जिले से सबसे अधिक 1092 केस सामने आए हैं। उसके बाद बलांगीर से 457 केस, इसके बाद नुआपाड़ा (400), सुंदरगढ़ (371), झारसुगुड़ा (359), बरगढ़ (286), कलाहांडी (277), केंदुझर (266), अंगुल (239), पुरी (266), गंजाम (209), नवरंगपुर। (206), कटक (198), संबलपुर (158), मयूरभंज (149), नयागढ़ (110), जाजपुर (107), गजपति (79), बालेश्वर (78), रायगड़ा (77), कोरापुट (76), सोनपुर (74), भद्रक (65), केंद्रपाड़ा (64), बौध (64), जगतसिंहपुर (62), देवगढ़ (36), कंधमाल (34), मलकानगिरी (29) और ढेंकानाल से (12) केस सामने आए हैं।

ओडिशा
Comments (0)
Add Comment