1 से 7 अगस्त के बीच 50 फीसदी वृद्धि के साथ 7.41 अरब डॉलर हुआ निर्यात

देश का निर्यात एक से सात अगस्त के बीच 50.45 प्रतिशत बढ़कर 7.41 अरब डॉलर हो गया है। वाणिज्य मंत्रालय के अस्थाई आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

नई दिल्ली । देश का निर्यात एक से सात अगस्त के बीच 50.45 प्रतिशत बढ़कर 7.41 अरब डॉलर हो गया है। वाणिज्य मंत्रालय के अस्थाई आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

इंजीनियरिंग सामान, रत्न एवं आभूषणों का निर्यात अच्छा रहने से कुल निर्यात बढ़ा है। आंकड़ों के अनुसार एक से सात अगस्त के दौरान आयात भी 70 प्रतिशत बढ़कर 10.45 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।

इस तरह व्यापार घाटा तीन अरब डॉलर रहा है। समीक्षाधीन अवधि में इंजीनियरिंग वस्तुओं का निर्यात 63 प्रतिशत बढ़कर 83.4 करोड़ डॉलर रहा।

इसी तरह रत्न एवं आभूषणों का निर्यात 121 प्रतिशत बढ़कर 41.8 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया। पेट्रोलियम उत्पादों का निर्यात 14.5 प्रतिशत बढ़कर 52.2 करोड़ डॉलर रहा। हालांकि, इस दौरान लौह अयस्त, खली तथा तिलहन के निर्यात में गिरावट आई।

एक से सात अगस्त के दौरान देश का कच्चे तेल का आयात 141 प्रतिशत बढ़कर 1.80 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इसी तरह इलेक्ट्रॉनिक्स सामान का आयात 31 प्रतिशत बढ़कर 30.8 करोड़ डॉलर रहा।

समीक्षाधीन अवधि में सोने का आयात 12.48 प्रतिशत घटकर 10 करोड़ डॉलर रह गया। इस दौरान अमेरिका को निर्यात 48.4 प्रतिशत बढ़कर 46.27 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया।

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को निर्यात 70 प्रतिशत बढ़कर 20.97 करोड़ डॉलर और सऊदी अरब को 180 प्रतिशत बढ़कर 16.4 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया।

$ 7.41 billion50 percent7 exports grewAugust 1between
Comments (0)
Add Comment