भारत पे ने टाइगर ग्लोबल की अगुवाई में 37 करोड़ डॉलर जुटाए

भारत पे ने बुधवार को बताया कि उसने टाइगर ग्लोबल की अगुवाई में 37 करोड़ अमेरिकी डॉलर (करीब 2,745 करोड़ रुपए) जुटाए हैं।

नई दिल्ली । भारत पे ने बुधवार को बताया कि उसने टाइगर ग्लोबल की अगुवाई में 37 करोड़ अमेरिकी डॉलर (करीब 2,745 करोड़ रुपए) जुटाए हैं। भारत पे ने अपने बयान में बताया कि वित्त पोषण के ताजा दौर में उसका मूल्यांकन 2.85 अरब डॉलर किया गया है।

मर्चेंट पेमेंट और ऋण सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी ने एक बयान में कहा कि श्रृंखला ई दौर में दो करोड़ डॉलर का द्वितीयक घटक शामिल है। बयान में कहा गया है कि द्वितीयक घटक में कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना (ईएसओपी) रखने वाले कर्मचारियों को पूरी नकदी दी गई है।

भारत पे ने बताया कि वित्त पोषण के इस दौर में टाइगर ग्लोबल के साथ ही ड्रैगनियर इन्वेस्टमेंट ग्रुप और स्टीडफास्ट कैपिटल ने भी भागीदारी की। कंपनी के सात मौजूदा संस्थागत निवेशकों में से पांच ने इस दौर में भाग लिया। भारतपे के सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर को कंपनी का प्रबंध निदेशक और सुहैल समीर को सीईओ नियुक्त किया गया।

ग्रोवर ने कहा कि भारतपे ऋण कारोबार पर मुख्य ध्यान बनाए रखेगा और इस खंड में छोटे कारोबारी हमारे मुख्य ग्राहक होंगे।

$ 370 million ledBharat PeBharat Pe raisesTiger Global
Comments (0)
Add Comment