पिथौरा में बिहान की प्रदर्शनी, असली नोटो की माला 680 रुपये

क्षेत्र के महिला स्वसहायता समूह को बिहान योजना के तहत स्वरोजगार हेतु दिए गए ऋण से महिला समूह द्वारा निर्मित उत्पाद की प्रदर्शनी एवं बिक्री हेतु शहीद भगत सिंह खेल मैदान में समूह द्वारा विभिन्न स्टाल लगाए गए है।

पिथौर। क्षेत्र के महिला स्वसहायता समूह को बिहान योजना के तहत स्वरोजगार हेतु दिए गए ऋण से महिला समूह द्वारा निर्मित उत्पाद की प्रदर्शनी एवं बिक्री हेतु शहीद भगत सिंह खेल मैदान में समूह द्वारा विभिन्न स्टाल लगाए गए है। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र बहादुर सिंह एवम कलेक्टर महासमूंद भी उपस्थित होंगे। महिला समूह द्वारा लगाए गए उत्पादों में अनेक उत्पाद विभिन्न कंपनियों के दिखाई दिए।स्थानीय पत्रकारों ने जब इन उत्पादकों के फोटो लेने प्रारम्भ किये तब इन्हें हटाने की कार्यवाही प्रारम्भ की गई।

बिहान योजना के तहत शनिवार को खेल मैदान में महिला स्वसहायता समूह बिहान मेला का आयोजन किया गया।इस मेला में कोई तीन दर्जन स्वसहायता समूह अपना स्टाल लगा कर इसका अवलोकन कर खरीदने वालों की प्रतीक्षा करते रहे परन्तु सूचना एवम प्रचार प्रसार के अभाव में समूह के स्टाल पूरी तरह खाली रहे जिसके कारण शासन की मंशा पूरी नही हो पाई।

असली नोटो की माला 680 रुपयेः मेला में शामिल एक स्टाल पर असली 20 रुपये के नोटो की माला दिखी जिसकी कीमत 680 रुपये रखी गयो थी। इसके अलावा मेला में पोपट मिक्चर एवम अन्य सामग्री भी रखी गयी थी।

पत्रकारों को दूर रखा गयाः बिहान मेला आयोजको द्वारा स्थानीय पत्रकारों को पूरी तरह दूर रखा गया। पत्रकारों को शासकीय कार्यक्रमो की जानकारी दे दूर रखने के कारण पत्रकारों में भी आक्रोश दिखाई दिया।

businessPithora
Comments (0)
Add Comment