देवभोग दूध की कीमत में हुई बढ़ोतरी

राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ ने देवभोग दूध की कीमत में वृद्धि कर दी है। बता दें कि इससे पहले अमूल और मदर डेयरी के मूल्यों में बढ़ोकरी की गयी थी, जिसके बाद अब देवभोग ने भी दाम बढ़ाने का फैसला लिया।

रायपुर। राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ ने देवभोग दूध की कीमत में वृद्धि कर दी है। बता दें कि इससे पहले अमूल और मदर डेयरी के मूल्यों में बढ़ोकरी की गयी थी, जिसके बाद अब देवभोग ने भी दाम बढ़ाने का फैसला लिया। जानकारी के लिए बता दें कि आज से नई कीमत लागू हो चुकी है। देवभोग दूध प्रति लीटर 2 रुपए महंगा हुआ है।

अब 1 लीटर दूध के पैकेट की कीमत 52 रुपए पड़ेगी। वहीं आधे लीटर पैकेट का दाम 28 रुपये लगेगा। यह खबर अभी-अभी ब्रेक हुई है। इस खबर को हम अपडेट कर रहे हैं। हमारी कोशिश है कि आपके पास सबसे पहले जानकारी पहुंचे। इसलिए आपसे अनुरोध है कि सभी बड़े अपडेट्स जानने के लिए इस पेज को रीफ्रेश कर लें। साथ ही हमारी अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए देखते रहे जनता से रिश्ता।

Cg newschattishgarh newsdesh digitalDevbhog milk price hiked
Comments (0)
Add Comment