900 कर्मचारी ‎नियुक्त करेगी हैपिएस्ट माइंड्स

पिछले कुछ समय से कर्मचा‎रियों की कमी का सामना कर रही बेंगलुरु की सॉफ्टवेयर कंपनी हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज

मुंबई । ‎पिछले कुछ समय से कर्मचा‎रियों की कमी का सामना कर रही बेंगलुरु की सॉफ्टवेयर कंपनी हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज अगली तीन तिमाहियों में प्रत्येक में 300-300 कर्मचारियों को नियुक्त करने की योजना बना रही है।

11 साल पुरानी इस कंपनी से जून तिमाही में नौकरी छोड़ने वाले कर्मचारियों का प्रतिशत 14.7 रहा। इस तरह के आंकड़े के लिहाज से सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी टीसीएस का आंकड़ा सबसे कम 8.6 प्रतिशत था और उसके बाद इन्फोसिस (13.9 प्रतिशत), विप्रो (15.5 प्रतिशत) आती हैं।

हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज के एक व‎रिष्ठ अ‎धिकारी ने कहा ‎कि हमारी चालू वित्त वर्ष की अगली तीन तिमाहियों में प्रत्येक में 300 लोगों को काम पर रखने की योजना है।

310 नए लोगों को शामिल करने के बाद जून तिमाही तक हमारे कुल कर्मचारियों की संख्या 3,538 थी और हमें उम्मीद है कि हम वित्त वर्ष की हर तिमाही में नियुक्ति करते रहेंगे।

900 employeesHappiestHappiest Mindshire
Comments (0)
Add Comment