सेंसेक्स की प्रमुख 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.90 लाख करोड़ बढ़ा

बीते सप्ताह सेंसेक्स की 10 प्रमुख कंप‎नियों में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में 1,90,032.06 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई।

नई ‎दिल्ली । बीते सप्ताह सेंसेक्स की 10 प्रमुख कंप‎नियों में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में 1,90,032.06 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई।

सबसे अधिक लाभ में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और रिलायंस इंडस्ट्रीज रहीं। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल), आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) तथा विप्रो के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई।

वहीं इन्फोसिस और एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन घट गया। सप्ताह के दौरान टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 60,183.57 करोड़ रुपए बढ़कर 13,76,102.60 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

सबसे अधिक लाभ में टीसीएस ही रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 51,064.22 करोड़ रुपए बढ़कर 14,11,635.50 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 19,651.18 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 8,57,407.68 करोड़ रुपए तथा बजाज फाइनेंस का 18,518.27 करोड़ रुपए के उछाल से 4,20,300.85 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 14,215.01 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 6,29,231.64 करोड़ रुपए पर और आईसीआईसीआई बैंक की 13,361.63 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 4,84,858.91 करोड़ रुपए पर पहुंच गई।

समीक्षाधीन सप्ताह में विप्रो का बाजार मूल्यांकन 8,218.89 करोड़ रुपए की बढ़त के साथ 3,47,851 करोड़ रुपए पर और एसबीआई का 4,819.29 करोड़ रुपए की छलांग के साथ 3,68,006.36 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

इस रुख के उलट इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 10,053.22 करोड़ रुपए घटकर 7,24,701.90 करोड़ रुपए पर और एचडीएफसी का 738.75 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ 4,90,991.24 करोड़ रुपए पर आ गया।

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, एसबीआई और विप्रो का स्थान रहा।

1.90 lakh crore10 SensexcompanieseightincreasedMarket capitalization
Comments (0)
Add Comment