लगातार चौथे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढीं

लगातार चौथे  दिन रविवार को देशभर में  पेट्रोल और डीजल की कीमतें फिर से बढ़ गई। तेल कंपनियों ने 35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की है।

नई दिल्ली| लगातार चौथे  दिन रविवार को देशभर में  पेट्रोल और डीजल की कीमतें फिर से बढ़ गई। तेल कंपनियों ने 35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की है।

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अपने उच्चतम स्तर 105.84 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 111.77 रुपये प्रति लीटर हो गई। मुंबई में डीजल अब 102.52 रुपये प्रति लीटर जबकि दिल्ली में इसकी कीमत 94.57 रुपये है।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी का यह लगातार चौथा दिन है। 12 और 13 अक्टूबर को दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

डीजल की कीमतों में अब पिछले 23 दिनों में से 19 बार बढ़ोतरी हुई है, जिससे दिल्ली में इस दौरान इसकी खुदरा कीमत में 5.95 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।

डीजल की कीमतों में तेजी से वृद्धि के साथ, देश के कई हिस्सों में ईंधन अब 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक पर मिल रहा है।

dieselpetrolprices increased for the fourth consecutive dayकीमतें बढींडीजलपेट्रोललगातार चौथे दिन
Comments (0)
Add Comment