पेट्रोल के दाम 5 रुपये और डीज़ल के 10 रुपये कम किये गए

|  दिवाली  से ठीक पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल पर एक्साइज ड्यूटी कम कर दी | इससे पेट्रोल 5 रुपये और डीज़ल 10 रुपये सस्ता हो जायेगा | यह फैसला बुधवार से लागू होगा|

नईदिल्ली |  दिवाली  से ठीक पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल पर एक्साइज ड्यूटी कम कर दी | इससे पेट्रोल 5 रुपये और डीज़ल 10 रुपये सस्ता हो जायेगा | यह फैसला बुधवार से लागू होगा| छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पेट्रोल 107 रूपये प्रति लीटर पहुच गया है |

 

दिवाली की पूर्व संध्या पर भारत सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल पर एक्साइज ड्यूटी में कमी की घोषणा की। पेट्रोल और डीज़ल पर उत्पाद शुल्क कल से क्रमशः 5 रुपये और 10 रुपये कम किया जाएगा।

बता दें केंद्र सरकार ने  पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर  छह महीनों में 1.71 लाख करोड़ रुपये जुटाए|

कोविड-पूर्व के आंकड़ों से तुलना की जाए, तो पेट्रोलियम उत्पादों पर उत्पाद शुल्क संग्रह में 79 फीसदी की बड़ी वृद्धि हुई है।

CGA कैग  के आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष के पहले छह माह में पेट्रोलियम उत्पादों पर सरकार का उत्पाद शुल्क संग्रह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 33 फीसदी बढ़कर 1.71 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया । पिछले साल की समान अवधि में यह 1.28 लाख करोड़ रुपये रहा था। यह अप्रैल-सितंबर, 2019 के 95,930 करोड़ रुपये के आंकड़े से 79 फीसदी अधिक है।

 

diesel by Rs 10excise duty reducedPetrol price reduced by Rs 5एक्साइज ड्यूटीकम किये गएडीज़ल के 10 रुपयेपेट्रोल के दाम 5 रुपये
Comments (0)
Add Comment