आरबीआई 26 अगस्त को सरकारी प्रतिभूतियां खुले बाजार में खरीदेगा

भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने कहा कि वह अधिग्रहण कार्यक्रम (जी-सैप 2.0) के तहत 26 अगस्त 2021 को 25,000 करोड़ रुपए की सरकारी प्रतिभूतियों खुले बाजार में खरीदेगा।

मुंबई । भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने कहा कि वह अधिग्रहण कार्यक्रम (जी-सैप 2.0) के तहत 26 अगस्त 2021 को 25,000 करोड़ रुपए की सरकारी प्रतिभूतियों खुले बाजार में खरीदेगा।

इससे पिछले महीने आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि आरबीआई का द्वितीयक बाजार जी-सैप अधिग्रहण कार्यक्रम बाजार के सहभागियों से गहरी प्रतिक्रिया प्राप्त करते हुए प्रतिभूति प्रतिफल अपेक्षाओं को स्थिर करने में सफल रहा है।

उन्होंने मौद्रिक नीति समिति की बैठक के बाद जी-सैप 2.0 के तहत 25,000 करोड़ रुपए की दो और नीलामी की घोषणा की थी। पहली नीलामी 12 अगस्त को हुई।

केंद्रीय बैंक ने कहा कि 26 अगस्त को एकाधिक मूल्य विधि का इस्तेमाल करते हुए वह बहु-सुरक्षा नीलामी के जरिए 25,000 करोड़ रुपए की पांच सरकारी प्रतिभूतियां खरीदेगा। नीलामी के परिणाम की घोषणा भी उसी दिन की जाएगी।

August 26governmentopen marketRBI will buysecurities
Comments (0)
Add Comment