डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे टूटा

अमेरिकी मुद्रा में मजबूती के चलते रुपया सप्ताह के पहले कारोबार ‎दिन सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले 10 पैसे टूटकर 74.25 पर आ गया।

मुंबई । अमेरिकी मुद्रा में मजबूती के चलते रुपया सप्ताह के पहले कारोबार ‎दिन सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले 10 पैसे टूटकर 74.25 पर आ गया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 74.21 पर कमजोर खुला, और फिर 74.25 तक गिर गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 10 पैसे की गिरावट दर्शाता है।

रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.15 पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत बढ़कर 92.80 पर कारोबार कर रहा था।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और घरेलू शेयर बाजार में तेजी के चलते रुपए की गिरावट सीमित हुई।

10 paiseagainstdollarRupee breaks
Comments (0)
Add Comment