मजबूती के साथ खुले बाजार

रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में लाभ से सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 से अधिक अंक चढ़ गया।

मुंबई । रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में लाभ से सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 से अधिक अंक चढ़ गया।

वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख से भी बाजार धारणा मजबूत हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 411.04 अंक की बढ़त के साथ 55,740.36 अंक पर पहुंच गया।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 109.35 अंक के लाभ से 16,559.85 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक का शेयर सबसे अधिक दो प्रतिशत चढ़ गया।

बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी लाभ में थे। वहीं दूसरी ओर पावरग्रिड और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर नुकसान में थे।

पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 300.17 अंक के नुकसान से 55,329.32 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी 118.35 अंक के नुकसान से 16,450.50 अंक रहा था।

marketStrong open
Comments (0)
Add Comment