बुलंदशहर हिंसा के मुख्य आरोपी ने जीता पंचायत चुनाव

2018 में हुई हिंसा में पुलिस इंस्पेक्टर सहित दो लोग मारे गए थे

बुलंदशहर | यूपी में बुलंदशहर हिंसा के मुख्य आरोपी योगेश राज ने जिला पंचायत चुनाव में जीत दर्ज की है। बुलंदशहर में 2018 में हुई हिंसा में पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह सहित दो लोग मारे गए थे। बजरंग दल के पूर्व कार्यकर्ता योगेश राज ने निर्दलीय उम्मीदवार निर्दोष चौधरी को 2,150 मतों से हराया।

योगेश राज ने मीडिया से कहा कि पहले मैंने कई संगठनों के साथ काम किया है, लेकिन कुछ मुद्दों के लिए, जैसे कि किसानों का मुद्दा, विधवाओं के लिए पेंशन आदि के लिए आपको राजनीति में प्रवेश करना ही होता है। आप एक राजनेता बने बगैर इस तरह के कामों को पूरा नहीं कर सकते। मैंने वार्ड नंबर 5 से चुनाव लड़ा और मैं 2,150 मतों से जीता हूं।

वर्ष 2018 की हिंसा पर कहा कि उस घटनाक्रम में दो लोगों की मौत हो गई थी, लेकिन उन्हें हत्या का आरोप में नामजद नहीं किया गया है। मुझ पर सिर्फ भीड़ को उकसाने का आरोप है और मैं हत्या का आरोपी नहीं हूं।

वर्ष 2018 में बुलंदशहर के चिंगरावती, महाव और नायबांस हिंसा के केंद्र थे। 3 दिसंबर, 2018 को बुलंदशहर के स्याना के महाव गांव के पास एक गन्ने के खेत में एक गाय का शव मिलने से भीड़ उग्र हो गई थी।

गुस्साई भीड़ ने चिंगरावती पुलिस चौकी में आग लगा दी थी। हमले में स्याना पुलिस स्टेशन में तैनात इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के अलावा एक युवक सुमित कुमार की भी जान चली गई थी।

 

#Bulandshahr violence#बुलंदशहर हिंसाmain accusedwon panchayat electionsजीता पंचायत चुनावमुख्य आरोपी
Comments (0)
Add Comment