फिर डरा रहे हैं कोरोना के आंकड़े, देश में 24 घंटे में 46,164 नए मामले, 607 की मौत

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में एक बार फिर तेजी दर्ज की गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार गुरुवार को बीते 24 घंटे में 46,164 नए मामले पाए गए और 607 लोगों की मौत हो गई।

नई दिल्ली । देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में एक बार फिर तेजी दर्ज की गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार गुरुवार को बीते 24 घंटे में 46,164 नए मामले पाए गए और 607 लोगों की मौत हो गई।

इनमें केरल में सबसे अधिक कोरोना वायरस के 31,445 नये मामले पाए गए, जबकि राज्य में 215 संक्रमितों की मृत्यु हुई। उधर महाराष्ट्र में कोविड-19 के 5,031 नए मामले आए हैं, जबकि 216 मरीजों की मौत हुई है।

इस बीच देश में कोविड रोधी टीके की अब तक 60 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। नए आंकड़ों के बाद देश में कोरोना के मामले 3,25,58,530 हो गए है।

इसमें से कुल ठीक हो चुके लोगों की संख्या- 3,17,88,440, एक्टिव मामलों की संख्या- 3,33,725 और मृतकों की संख्या 4,36,365 हो चुकी है।

गौरतलब है कि लगातार दूसरे दिन कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 600 से ऊपर गई है। वहीं बीते 55 दिन में सबसे ज्यादा नए मामले पहली बार आए हैं।

और 13 दिनों में पहली बार नए मामलों की संख्या 40 हजार के पार चली गई है। इसके साथ ही बीते 24 घंटे में एक्टिव मामलों में 11,398 केस की वृद्धि हुई है।

अब तक 51,31,29, 378 सैंपल्स की टेस्टिंग हो चुकी है, इसमें 17,87,283 सैंपल्स की टेस्टिंग 25 अगस्त को हुई।

इस बीच केरल में बुधवार को तीन महीने के अंतराल के बाद एक दिन में कोरोना वायरस के 30,000 से ज्यादा मामले सामने आये, वहीं संक्रमण दर बढ़कर 19 प्रतिशत हो गयी।

इस दक्षिणी राज्य में बुधवार को संक्रमण के 31,445 नये मामले सामने आये और कुल संक्रमितों की संख्या 38,83,429 हो गयी, वहीं 215 और संक्रमितों की मृत्यु के साथ राज्य में संक्रमण से मृतक संख्या 19,972 पहुंच गयी।

पिछली बार केरल में 20 मई को एक दिन में संक्रमण के मामले 30,000 के पार चले गये थे और उस दिन 30,491 नये कोविड-19 रोगियों का पता चला था। राज्य सरकार ने संक्रमण को और बढ़ने से रोकने के लिए सघन स्क्रीनिंग कार्यक्रम की घोषणा की है।

स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञों ने पूर्वानुमान व्यक्त किया था कि ओणम त्योहार के बाद राज्य में जांच के मामलों में संक्रमण दर (टीपीआर) 20 प्रतिशत से अधिक हो सकती है तथा संक्रमण के मामले भी बढ़ेंगे। केरल में बकरीद त्योहार के बाद 27 जुलाई से रोजाना संक्रमण के लगभग 20,000 नये मामले आ रहे हैं।

बकरीद के दौरान सरकार ने कुछ दिन के लिए कोविड संबंधी पाबंदियों में ढील दी थी। महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 5,031 नए मामले सामने आए हैं और 216 मरीजों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64,37,680 हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 1,36,571 हो गई।

राज्य में छह दिन के अंतर के बाद 5,000 से ज्यादा दैनिक नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले 19 अगस्त को 5,225 नए मामले सामने आए थे।

उन्होंने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 4,380 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 62,47,414 हो गई।

महाराष्ट्र में अब 50,183 मरीजों का उपचार चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि मुंबई में कोविड-19 के 342 नए मामले सामने आए हैं और चार लोगों की मौत हो गई। बीते 24 घंटे में 80,40,407 खुराकें दी गई।

अब तक 60,38,46,475 लोगों को टीके की खुराकें दी जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि देश में दी गईं कोविड-19 रोधी टीके की खुराकों की संख्या बुधवार को 60 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सबको टीका, मुफ्त टीका पहल के तहत, भारत ने 60 करोड़-टीकाकरण का आंकड़ा पार किया। सभी को बधाई!।

मंत्री ने कहा कि भारत को 10 करोड़ का आंकड़ा छूने में 85 दिन लगे थे और इसके बाद 20 करोड़ का आंकड़ा पार करने में 45 दिन तथा 30 करोड़ तक पहुंचने में 29 दिन और लगे थे।

मांडविया ने बताया कि देश को 30 करोड़ से 40 करोड़ तक के आंकड़े पर पहुंचने में 24 दिन लगे तथा फिर छह अगस्त को 50 करोड़ के आंकड़े को पार करने में 20 दिन और लगे जबकि 60 करोड़ के आंकड़े को पार करने में 19 दिन और लगे।

24 hours607 deathsagainCorona figurescountryFrighteningnew cases
Comments (0)
Add Comment