तीसरी लहर की आशंका के बीच कुछ हद तक नियंत्रण में हैं कोरोना के हालत

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में गिरावट का दौर जारी है। तीसरी लहर की आशंका के बीच कोविड-19 के मामलों का कम होना इस ओर इशारा कर रहा है कि स्थितियां कुछ हद तक नियंत्रण में हैं।

नई दिल्ली । देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में गिरावट का दौर जारी है। तीसरी लहर की आशंका के बीच कोविड-19 के मामलों का कम होना इस ओर इशारा कर रहा है कि स्थितियां कुछ हद तक नियंत्रण में हैं।

रविवार को देश में 36,083 नए मामले आए थे। वहीं सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में 32,937 नए मामले पाए गए, साथ ही 417 लोगों की मौत हो गई।

इसके साथ ही 35,909 लोग डिस्चार्ज किए गए। बताया गया कि नए मामलों के बाद देश के एक्टिव केस में 3,389 मामलों की कमी दर्ज की गई है।

नए मामले पाए जाने के बाद देश में फिलहाल 3,81,947 एक्टिव केस, 3,14,11,924 डिस्चार्ज और 4,31, 642 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 54,58,57,108 लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है इसमें से 17,43,114 खुराक रविवार को दी गई।

देश में अब तक 49,48,05,652 सैंपल्स की जांच हो चुकी है। इसमें से 11, 81,212 सैंपल्स की जांच रविवार को हुई।इसबीच पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण से 12 और रोगियों की मौत के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 18,303 हो गई।

राज्य में संक्रमण के 673 नए मामलों के साथ संक्रमित हुए लोगों की संख्या 15,38,563 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में बताया कि इलाज करा रहे रोगियों की कुल संख्या 10,030 हैं।

15,10,230 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। शनिवार से 709 लोग संक्रमण से उबरे हैं। वहीं, गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 16 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 8,25,182 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में 18 और लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 8,14,921 हो गई है। रविवार को संक्रमण से कोई मौत नहीं हुई।

मृतकों की कुल संख्या 10,078 है। इलाज करा रहे रोगियों की कुल संख्या 183 है। उधर, छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के 49 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 10,03,746 हो गई।

एक रोगी की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 13,547 हो गई है। अधिकारी ने बताया कि इलाज करा रहे रोगियों की संख्या 1,295 है। पंजाब में कोरोना संक्रमण के 50 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 5,99,942 हो गई।

दो और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 16,342 तक पहुंच गई है। हरियाणा में एक और रोगी की मौत हुई है और संक्रमण के 22 नए मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार संक्रमित लोगों की कुल संख्या 7,70,208 है, जबकि कुल 9,658 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही मुंबई में संक्रमण के 267 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 7,39,336 हो गई।

चार और रोगियों की मौत हो जान के बाद मृतकों की कुल तादाद 15,989 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि अभी इलाज करा रहे रोगियों की कुल संख्या 2834 है।

कर्नाटक में कोविड-19 के 1,431 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,29,464 हो गई, जबकि 21 और मरीजों की मौत होने से कुल मृतक संख्या 36,979 पर पहुंच गई।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 22,497 है। संक्रमण की दर 0.93 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.46 प्रतिशत बनी हुई है।

वहीं, तेलंगाना में रविवार को कोविड-19 के 245 नये मामले सामने आने के साथ अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 6,52,380 हो गई, जबकि एक और मरीज की मौत होने से कुल मृतक संख्या 3,842 हो गई।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। बुलेटिन के मुताबिक ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में संक्रमण के सर्वाधिक 52 नये मामले सामने आए।

इसके बाद करीमनगर में 30 और नलगोंडा में कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नये मामले सामने आए। तेलंगाना में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 7,268 है।

amid fearsCorona's conditionextentsomethird waveunder control
Comments (0)
Add Comment