बिहार में जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला जारी, अब तक 21 मरे

बिहार के दो जिलों गोपालगंज और पश्चिम चंपारण  में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से लोगों के मरने का सिलसिला जारी है।

पटना|  बिहार के दो जिलों गोपालगंज और पश्चिम चंपारण  में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से लोगों के मरने का सिलसिला जारी है। गोपालगंज में दो दिनों के अंदर जहां 13 लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। उधर, पश्चिम चंपारण जिले में अबतक 8 लोगों की मौत हो चुकी है।

उधर इन मौतों  को लेकर राज्य की मुख्य विपक्ष पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लिया है। राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद और विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने पूछा है कि आखिर इन मौतों का जिम्मेदार कौन है?

गोपालगंज में   मरने वाले   लोग महम्मदपुर थाने के कुशहर, महम्मदपुर, मंगोलपुर, बुचेया और छपरा के मसरख थाने के रसौली गांव के रहने वाले थे। इन सभी ने मंगलवार को शराब पी थी। इसके बाद इनकी तबीयत बिगड़ना शुरू हो गई थी। कई लोगों का इलाज जारी है |

पुलिस के मुताबिक शराब के खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही है।   अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

बता दें बिहार में किसी भी प्रकार की शराब की बिक्री और सेवन पर प्रतिबंध है। पिछले पखवाड़े बिहार के  मुजफ्फरपुर जिले में जहरीली शराब पीने से आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई थी।

 

21 dead21 मरेbihardeath continuespoisonous liquorजहरीली शराबबिहारमौतों का सिलसिला जारी
Comments (0)
Add Comment