ट्रैक में बाढ़ का पानी आने के कारण कुछ स्पेशल ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया तो कुछ को निरस्त कर दिया गया

समस्तीपुर मंडल के मुजफ्फरपुर-पनियहवा रेलखंड पर सुगौली-मझौलिया स्टेशन के बीच पुल संख्या 248 के नजदीक बाढ़ का पानी आने के कारण इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है।

पटना| समस्तीपुर मंडल के मुजफ्फरपुर-पनियहवा रेलखंड पर सुगौली-मझौलिया स्टेशन के बीच पुल संख्या 248 के नजदीक बाढ़ का पानी आने के कारण इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है। रेलखंड से गुजरने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा तो कुछ को निरस्त कर दिया गया है। पाटलिपुत्र स्टेशन से खुलने वाली 05201 पाटलिपुत्र-नरकटियागंज स्पेशल का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में किया जाएगा।

मंगलवार को खुलने वाली 02557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल मुजफ्फरपुर-पनियहवा के बदले परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा के रास्ते चलेगी।

– बांद्रा टर्मिनल से 2 जुलाई को खुली 09039 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी स्पेशल पनियहवा-मुजफ्फरपुर के बदले परिवर्तित मार्ग छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते जाएगी।

– पोरबंदर से 2 जुलाई को खुली 09269 पोरबंदर- मुजफ्फरपुर स्पेशल का परिचालन पनियहवा-मुजफ्फरपुर के बदले छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते होगा।

– आनंद विहार टर्मिनल से शनिवार को खुली 05274 आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल स्पेशल का परिचालन नरकटियागंज-सुगौली-रक्सौल के बदले परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल के रास्ते किया जाएगा।

– अमृतसर से शनिवार को खुली 05212 अमृतसर-दरभंगा स्पेशल का परिचालन छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते होगा।

– रविवार को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 09270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर स्पेशल का परिचालन मुजफ्फरपुर- छपरा के रास्ते होगा।

– देहरादून से शनिवार को खुली 05002 देहरादून-मुजफ्फरपुर स्पेशल नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी।

05209 रक्सौल-नरकटियागंज, 05210 नरकटियागंज-रक्सौल, 05216 रक्सौल-मुजफ्फरपुर, 05215 मुजफ्फरपुर-रक्सौल, 05162 मंडुआडीह-मुजफ्फरपुर एवं 05161 मुजफ्फरपुर-मंडुआडीह का परिचालन पांच जुलाई को निरस्त कर दिया गया है।

– ट्रेन नंबर 05201 पाटलिपुत्र-नरकटियागंज स्पेशल का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में होगा।

– आनंद विहार से शनिवार को खुली 04010 आनंद विहार टर्मिनल-बापूधाम मोतिहारी स्पेशल का आंशिक समापन बेतिया में होगा, वापसी में यह बेतिया से खुलेगी।

railway track
Comments (0)
Add Comment