पूर्व राज्यसभा सांसद चंदन मित्रा का निधन

भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद एवं  पायनियर के संपादक चंदन मित्रा का 65 की उम्र में निधन हो गया। चंदन मित्रा को भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी का करीबी माना जाता था।

नई दिल्ली | भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद एवं  पायनियर के संपादक चंदन मित्रा का 65 की उम्र में निधन हो गया। चंदन मित्रा को भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी का करीबी माना जाता था।
चंदन मित्रा के बेटे कुशन मित्रा ने ट्वीट किया, “मेरे पिता जी का कल देर रात निधन हो गया। वह पिछले कुछ समय से कष्ट में थे।”

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निधन पर शोक प्रकट किया।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद  ने ट्वीट किया चंदन मित्रा एक उत्कृष्ट पत्रकार थे और एक सांसद के रूप में उनके कार्यकाल ने उनकी प्रतिष्ठा में इजाफा किया। उनके निधन से भारतीय पत्रकारिता में एक खालीपन आ गया है। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदना

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, “श्री चंदन मित्रा जी को उनकी बुद्धिमता एवं परख के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने मीडिया जगत के साथ-साथ राजनीति में खुद की पहचान बनाई। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार एवं प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं। ओम शांति।”

#Chandan Mitra passes awayFormer Rajya Sabha MPFormer Rajya Sabha MP Chandan Mitra passes away
Comments (0)
Add Comment