ओडिशा में पिछले 24 घंटों में कोरोना से सबसे अधिक 59 मरीजों की मौत, 2602 नए केस

भुवनेश्वर| ओडिशा में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2602 नए केस सामने आए हैं। नए केस सामने आने के बाद कुल मामला बढ़कर 929788 हो गया है। फिलहाल राज्य में 28015 सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटों में 3258 मरीज ठीक हुए और 59 मरीजों की मौत हुई हैं।

30 जिलों से रिपोर्ट किए गए नए मामलों में से 1495 विभिन्न संगरोध केंद्रों से पाए गए हैं और बाकी 1107 स्थानीय मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।

30 ज़िलों से आई रिपोर्ट में सबसे ज्यादा खुर्धा जिले में 529 केस पाए गए हैं। इसी तरह कटक से 397, बालेश्वर से 164, अंगुल से 99, बरगड से 13, भद्रक से 95 और बलांगीर से 05 मामले सामने आए है।

साथ ही बौध से 21, देवगढ़ से 05, ढेंकानाल से 93, गजपति से 09, गंजाम से 09, जगतसिंहपुर से 91, जाजपुर से 183, झारसुगुड़ा से 26, कलाहांडी से 09, कंधमाल से 20, केंद्रापड़ा से 59, केंद्रुझर से 72, कोरापुट से 32, मालकानगिरी से 32, मयूरभंज से 141, नवरंगपुर से 18, नयागढ़ से 62, नुआपड़ा से 05, पुरी से 174, रायगडा से 33, संबलपुर से 25, सोनपुर से 17 और सुंदरगढ़ से 64। इसी तरह स्टेट पूल से 101 मरीजों की पहचान की गई है।

Comments (0)
Add Comment