छत्तीसगढ़: टायर बदलते ड्राइवर-कंडक्टर की ट्रक की ठोकर से मौत

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर भगत देवरी के समीप एक ट्रक का पंक्चर टायर बदलते ड्राइवर-कंडक्टर कीअज्ञात ट्रक की ठोकर से घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृतकों में ड्राइवर ओडिशा  एवम कंडक्टर बिहार निवासी बताया जा रहा है.

पिथौरा| छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर भगत देवरी के समीप एक ट्रक का पंक्चर टायर बदलते ड्राइवर-कंडक्टर कीअज्ञात ट्रक की ठोकर से घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृतकों में ड्राइवर ओडिशा  एवम कंडक्टर बिहार निवासी बताया जा रहा है.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की अलसुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 53 में भगत देवरी के समीप एक ट्रक क्रमांक cg04 L Z 5487 पंक्चर हो गई थी. सड़क किनारे खड़ी ट्रक का टायर ट्रक ड्राइवर एवम कंडक्टर मिलकर बदल रहे थे.

इस बीच कोई 5 से 6 बजे के बीच किसी अज्ञात ट्रक ने टायर बदल रहे दोनों युवकों पर ट्रक चढ़ा दी.उक्त घटना में ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि एक मृतक का हाथ कट कर दूर जा गिरा. घटना स्थल की सड़क रक्त से लाल हो चुकी थी.

घटना में दो लोगो की जान जाते देख आरोपी ट्रक चालक घटना स्थल से फरार हो गया. सुबह राहगीरों ने घटना की सूचना 112 की मदद से सांकरा पुलिस को दी. सांकरा पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का पंचनामा करवाकर शव पोस्टमार्टम हेतु बसना भेज दिया है.

मृतकों के नाम विजय राय पिता सत्या उम्र 55 साल साकिन गोपालबन्धुपाली राउलकेला थाना राउलकेला जिला सुन्दरगढ़ ओडिशा  (ट्रक ड्राइवर) एवम हरेराम कुमार राय पिता वकील राय उम्र 22 साल साकिन शंकरपुर थाना गंघारा पटना जिला गंघारा बिहार (कंडक्टर)बताया जा रहा है. बहरहाल सांकरा पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा

#ट्रकChhattisgarhdriver-conductortire changeTruckओडिशाछत्तीसगढ़टायर बदलतेम ड्राइवर-कंडक्टर
Comments (0)
Add Comment