पाकिस्तान में भूकंप ,20 मौतें ,300 जख्मी

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में गुरुवार सुबह रिक्टर पैमाने पर 5.9 तीव्रता के भूकंप के झटके आने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 300 से अधिक लोग घायल हो गए।

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में गुरुवार सुबह रिक्टर पैमाने पर 5.9 तीव्रता के भूकंप के झटके आने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 300 से अधिक लोग घायल हो गए। प्रांतीय गृह मंत्री मीर जियाउल्लाह लांगोव ने मिडिया को यह जानकारी दी |

अख़बार डान के मुताबिक राष्ट्रीय भूकंप निगरानी केंद्र के अनुसार, भूकंप प्रांत के हरनाई जिले के पास केंद्रित था और इसकी गहराई 15 किलोमीटर थी।भूकंप का देशांतर 67.96 पूर्व और 30.08 उत्तर अक्षांश था।

शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया है कि भूकंप के झटके क्वेटा, सिब्बी, पिशिन, मुस्लिम बाग, जियारत, किला अब्दुल्ला, संजीवी, झोब और चमन में महसूस किए गए।

जियो न्यूज से बात करते हुए पीडीएमए के महानिदेशक नसीर अहमद नासिर ने कहा कि पहाड़ी इलाकों में कुछ भूस्खलन हुआ है। उन्होंने कहा कि हरनाई के 15 किमी के दायरे में घर नष्ट हो गए हैं और बचाव दल राहत प्रयासों में लगे हुए हैं। अधिकारी ने कहा कि सरकारी इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है।

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री जाम कमाल खान अलयानी ने ट्विट किया है  कि सहायता और निकासी के प्रयास जारी है ।

20 dead300 injuredEarthquake in Pakistan
Comments (0)
Add Comment