दुर्ग सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में भीषण आग  

दुर्ग-उधमपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के 4 एसी कोचों में शुक्रवार तीन बजे के करीब मुरैना के हेतमपुर के पास आग लग गई|

दुर्ग-उधमपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के 4 एसी कोचों में शुक्रवार तीन बजे के करीब मुरैना के हेतमपुर के पास आग लग गई| आग लगने के बाद ट्रेन को हेतमपुर स्टेशन के पास रोक दिया गया| किसी भी यात्री  के हताहत होने की सूचना नहीं  है| बताया जा रहा है कि शार्टसर्किट से आग लगी होगी|

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उधमपुर दुर्ग 20848 ट्रेन शुक्रवार को जब धौलपुर स्टेशन से गुजरी और चंबल पार कर मुरैना की तरफ बढ़ रही थी।

इसी दौरान   ट्रेन के ए1 व ए2 कोच में धुंआ निकलता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद यात्रियों में चीखपुकार मच गई। लोको पायलट ने ट्रेन को हेतमपुर स्टेशन पर रोक दिया।

ट्रेन के रुकते ही सभी यात्रियों को बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया। ट्रेन में आग लगने की सूचना रेलवे कंट्रोल के पास पहले ही पहुंच गई थी। इसलिए मुरैना से दमकल वाहनों को मौके लिए रवाना कर दिया गया। मौके पर पहुंचकर दमकल वाहनों ने ट्रेन की आग को बुझाया। आग से ए1 व ए2 कोच पूरी तरह से जलकर राख हो गए।

मौके पर पुलिस, प्रशासन सहित रेलवे के अफसर पहुंच गए हैं| अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लगा है| शार्टसर्किट की आशंका जताई जा रही है | (deshdesk)

#Durg Superfast Express Train #Aag#दुर्ग सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनआग
Comments (0)
Add Comment