ओडिशा : मुठभेड़ में छत्तीसगढ़ निवासी वरिष्ठ नक्सली शंकर ढेर

ओडिशा के बोलांगीर जिले शनिवार शाम सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में बलांगीर-बरगढ़-महासमुंद डिवीजन के वरिष्ठ कैडर का एक नक्सली मारा गया | मारे गये नक्सली की पहचान छत्तीसगढ़ निवासी शंकर के रूप में की गई है |

भुवनेश्वर |  ओडिशा के बोलांगीर जिले शनिवार शाम सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में बलांगीर-बरगढ़-महासमुंद डिवीजन के वरिष्ठ कैडर का एक नक्सली मारा गया | मारे गये नक्सली की पहचान छत्तीसगढ़ निवासी शंकर के रूप में की गई है | मौके से हथियार और गोला-बारूद बरामद किये गये हैं |

डीजीपी अभय ने आज रविवार को बलांगीर में  मिडिया को बताया कि  बलांगीर जिले के खपराखोल थाने के जुनानीबहाल इलाके में गंधमार्दन पहाड़ी पर नक्सली कैंप होने और नक्सली गतिविधि की सूचना मिली थी।

सूचना के आधार पर शनिवार शाम नक्सल विरोधी अभियान शुरू किया गया।   उन्होंने कहा कि नक्सलियों ने पहले सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां चलाईं और जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी फायरिंग की।

डीजीपी ने कहा कि जवाबी फायरिंग में बलांगीर-बरगढ़-महासमुंद डिवीजन का वरिष्ठ कैडर शंकर  मारा गया |
डीजीपी  अभय ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान इलाके में 6 से 8 नक्सली थे। मौके से हथियार और गोला-बारूद और कुछ आपत्तिजनक नक्सली सामग्री जब्त की गई है। कॉम्बिंग ऑपरेशन अभी भी जारी है।

उन्होंने कहा  राज्य में नक्सली गतिविधियों में काफी हद तक गिरावट आई है, फिर भी बलांगीर और बरगढ़ में कुछ उपस्थिति है।

बताया गया कि मूलतः छत्तीसगढ़ का रहने वाला शंकर बरगढ़- बलांगीर- महासमुंद डिवीजन  में एरिया कमेटी मेंबर के रूप में कार्य कर रहा था | कई नक्सली हिंसा में शामिल था। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से एक इंसास राइफल, कारतूस, डेटोनेटर और नक्सली साहित्य जब्त किए गए।

मीडिया   ब्रीफिंग के  मौके पर डीजीपी अभय के साथ आईजी ऑपरेशन अमिताभ ठाकुर, डीआईजी एसआईडब्ल्यू अखिलेश सिंह, उत्तरी रेंज के डीआईजी दीपक कुमार, बोलांगीर के एसपी नितिनकुसलकर दगदू, सीआरपीएफ की 16 बटालियन के अधिकारी भी मौजूद थे |

#Area committee member in Bargarh-Balangir-Mahasamund Division#Naxal ShankarChhattisgarhencounterodisha
Comments (0)
Add Comment