ओडिशा : ऑनलाइन क्लास के लिए मोबाइल नेटवर्क की तलाश में पहाड़ी से गिरने से स्कूली छात्र की मौत

ओडिशा के रायगड़ा जिले में एक 13 वर्षीय स्कूली छात्र की ऑनलाइन क्लास में शामिल होने  मोबाइल नेटवर्क की तलाश में एक पहाड़ी की चोटी से फिसलने से मौत हो गई। ऑनलाइन कक्षा के लिए सुदूर आदिवासी स्कूली बच्चों को खराब मोबाइल कनेक्टिविटी  का सामना करना पड़ रहा है |  

रायगड़ा| ओडिशा के रायगड़ा जिले में एक 13 वर्षीय स्कूली छात्र की ऑनलाइन क्लास में शामिल होने  मोबाइल नेटवर्क की तलाश में एक पहाड़ी की चोटी से फिसलने से मौत हो गई। ऑनलाइन कक्षा के लिए सुदूर आदिवासी स्कूली बच्चों को खराब मोबाइल कनेक्टिविटी  का सामना करना पड़ रहा है |

मिली जानकारी के मुताबिक ओडिशा के रायगडा जिले के  पद्मपुर ब्लाक  के नुआगड़ा पंचायत के पंडरगुड़ा गांव निवासी 13 साल का अंद्रिया जगरंगा कटक मिशनरी स्कूल का 8वीं कक्षा का छात्र था| कोविड  लॉकडाउन  के कारण वह  अपने गाँव में घर पर ऑनलाइन क्लास में भाग ले रहा था |

दो दिन पहले मंगलवार  शाम को भी मोबाइल नेटवर्क  की तलाश में वह अपने दोस्तों के  साथ अपने गाँव के पास स्थित एक पहाड़ी की चोटी पर गया था | इसी दौरान  भारी बारिश से फिसलन के कारण   अंद्रिया अपना संतुलन नहीं बना पाया  फिसल कर नीचे गिर गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आई |

जानकारी प्राप्त करने के बाद पदमपुर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और पीड़ित को पास के अस्पताल में ले गई और फिर गंभीर हालत में उसे ब्रह्मपुर के एमकेसीजी कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया। इलाज के दौरान आज सुबह उसकी मौत हो गई।

बता दें सोशल मीडिया में इसके पहले भी ओडिशा  के सुदूर वन- पर्वतीय इलाकों में मोबाइल नेटवर्क  की तलाश में बच्चों को भटकते देखे जाने की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं | ऑनलाइन क्लास के लिए अपने घरों से दूर कई किलोमीटर का सफर करते देखे गये हैं |महीने भर पहले की यह तस्वीरें हालत को बयाँ करती हैं |

hillodishaonline classschool student dies due to fallsearch for mobile network
Comments (0)
Add Comment