काबुल से अपने लोगों को निकलने न्यूजीलैंड ने भेजा सी-130 हरक्युलिस सैन्य परिवहन विमान

सऊदी अरब ने बताया कि काबुल में अपने दूतावास से सभी राजनयिकों को निकाल लिया है, वहीं न्यूजीलैंड सरकार भी देश से अपने लोगों की निकासी के लिए विमान भेज रहा है।

काबुल । सऊदी अरब ने बताया कि काबुल में अपने दूतावास से सभी राजनयिकों को निकाल लिया है, वहीं न्यूजीलैंड सरकार भी देश से अपने लोगों की निकासी के लिए विमान भेज रहा है।

सऊदी ने कहा कि बदलते जमीनी हालात को देखकर रविवार को काबुल में अपने दूतावास से सभी कर्मियों को निकाल लिया है।अफगान की राजधानी पर तालिबान के कब्जे के बाद कई अन्य देशों ने अपने दूतावास बंद कर दिए हैं।

न्यूजीलैंड सरकार ने कहा कि अफगानिस्तान से न्यूजीलैंड के 53 नागरिकों और देश के सैनिकों के मददगार रहे, अनेक अफगानी लोगों एवं उनके परिवारों को निकालने के लिए वह सी-130 हरक्युलिस सैन्य परिवहन विमान भेज रहा है।

प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डन ने कहा कि देश के सैनिकों के मददगार 37 अफगानी लोगों की पहचान हुई हैं, लेकिन जब उन पर निर्भर लोगों तथा अन्य को भी शामिल किया जाएगा,तब वहां से निकाले जाने वाले लोगों की तादाद सैकड़ों में होगी।

उन्होंने तालिबान से लोगों को वहां से शांतिपूर्ण तरीके से निकलने देने की अपील की।

#KabulevacuateNew Zealand sent C-130 Hercules military transport aircraftpeople
Comments (0)
Add Comment