शाओमी के एमआई 10 टी और एमआई 10 टी प्रो के आने की खबरें

शाओमी ने पिछले साल अक्टूबर में एमआई 10 टी और एमआई 10 टी प्रो फ्लैगशिप फोन लांच किए थे।पिछले कुछ समय से इनके अपग्रेडे वेरियंट एमआई 10 टी और एमआई 10 टी प्रो के आने की खबरें सामने आ रही हैं।

नई दिल्ली । शाओमी ने पिछले साल अक्टूबर में एमआई 10 टी और एमआई 10 टी प्रो फ्लैगशिप फोन लांच किए थे।पिछले कुछ समय से इनके अपग्रेडे वेरियंट एमआई 10 टी और एमआई 10 टी प्रो के आने की खबरें सामने आ रही हैं।

शाओमी नाम के ट्विटर हैंडल ने अब मी 11टी के स्पेसिफिकेशन पोस्ट किए हैं। जानते हैं नई लीक में फोन को लेकर क्या जानकारी सामने आई है।

लीक से खुलासा हुआ है कि शाओमी मी 11टी को ग्लोबल और इंडियन मार्केट में एमबंर कोडनेम से लाया जाएगा। इसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले होगी। फोन में मीडियाटेक चिपसेट दिया जाएगा।

फोटोग्राफी के लिए मी 11टी में 64 मेगापिक्सल ओमीविजन ओवी64बी प्राइमरी कैमरे के साथ टेलिमैक्रो और वाइड लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा।

खबरों के मुताबिक, चीन में फोन को रेडमी के 40 अल्ट्रा के नाम से लांच किया जाएगा। इसमें भी 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन दी जाएगी।

फोन में 108 मेगापिक्सल सैमसंग एचएम 2 प्राइमरी, सोनी आईएमएक्स 355 वाइड-ऐंगल और टेलिमैक्रो लेंस होगा।

arrivalMi 10T ProNewsXiaomi Mi 10T
Comments (0)
Add Comment