अखिलेश के करीबी कारोबारी के घर खोखों में मिले नोट, 150 करोड़ रुपये बरामद

यूपी में अखिलेश यादव के करीबी समाजवादी इत्र के कारोबारी पीयूष जैन ने घर पर बड़े बड़े खोखों में भी नोट भरकर रखे थे | आयकर विभाग को 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम मिली है| कल गुरुवार दोपहर आयकर विभाग ने दबिश दी थी |

कानपुर | यूपी में अखिलेश यादव के करीबी समाजवादी इत्र के कारोबारी पीयूष जैन ने घर पर बड़े बड़े खोखों में भी नोट भरकर रखे थे | आयकर विभाग को 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम मिली है| कल गुरुवार दोपहर आयकर विभाग ने दबिश दी थी |

कानपुर के आनंदपुरी इलाके में पीयूष जैन के घर छापे के बाद की तस्वीरें सोशल मिडिया पर वायरल हो रही हैं | बड़े बड़े खोखों में नोट भरे  हुए मिले | 500 रुपए के नोटों की गडि्डयों के बंडल बनाकर पूरा कैश रखा गया था। इन बंडलों को ऐसे पैक कर रखा गया था कि इन्हें आराम से कहीं भी भेजा  जा सके।

मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक  नोट गिनने की चार मशीनें लेकर पहुंची थी। बाद में नोट गिनने के लिए कुछ और मशीनें मंगाई गईं। रकम इतनी ज्यादा थी कि देर रात तक 4 मशीनों से 40 करोड़ रुपये  गिन पाए। बाकी नोटों की गिनती आज होगी। गिनती के बाद रकम 150 करोड़ से ज्यादा भी निकलने की आशंका है। नोट गिनने के लिए स्टेट बैंक  के अधिकारियों को भी बुलाया गया है। उनकी मदद से कैश की गिनती की जा रही है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी  कारोबारी पीयूष जैन  ने समाजवादी पार्टी नाम से इत्र लांच किया था। इसको लेकर वह सुर्खियों में भी रहे हैं। कन्नौज में इत्र बनता है और मुंबई में इनका शोरूम है। जहां से इत्र देश और विदेशों में सप्लाई होता है।

अधिकारियों के मुताबिक, पीयूष जैन की करीब 40 कंपनियां हैं। इनमें कई शैल कंपनियां भी शामिल हैं। इन कंपनियों के जरिए टैक्स चोरी की गई है।

Akhilesh's closebusinessmennotes found in shellsRs 150 crore recoveredअखिलेश के करीबीकानपुरकारोबारी
Comments (0)
Add Comment