अब पहले जैसी चलेंगी ट्रेनें, स्पेशल किराया भी ख़त्म

भारतीय रेलवे  अब पहले की तरह मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें चलने वाली हैं। रेलवे बोर्ड ने कोरोना काल में स्पेशल किराये  के साथ शुरू की गई स्पेशल ट्रेनों को सामान्य रूप से चलाने का ऐलान कर दिया है|

बिलासपुर।  भारतीय रेलवे  की अब पहले की तरह मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें चलने वाली हैं। रेलवे बोर्ड ने कोरोना काल में स्पेशल किराये  के साथ शुरू की गई स्पेशल ट्रेनों को सामान्य रूप से चलाने का ऐलान कर दिया है| सामान्य दिनों की भांति ट्रेनों को संचालित करने के लिए बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर राजेश कुमार ने सभी जोन के महाप्रबंधकों को निर्देश जारी कर दिए हैं।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन में आदेश पहुंच गया है। हालांकि अभी बोर्ड से तारीख की घोषणा नहीं हुई है।

इस फैसले से  1700 से अधिक ट्रेनें, रेगुलर ट्रेनों के तौर पर काम करना शुरू कर देंगी| यह भी कहा गया है कि सभी ट्रेनों में कोविड 19 से जुड़ी एहतियात और प्रतिबंध लागू रहेंगे|

वैसे  कोविड प्रोटोकॉल की वजह से फिलहाल यात्रा के दौरान ट्रेन में कैटरिंग की व्यवस्था नहीं शुरू की जाएगी| चादर व कंबल भी यात्रियों को रेलवे की तरफ से नहीं दिया जाएगा|

बता दें मार्च 2020 में कोरोना की दस्तक के साथ ट्रेनों का परिचालन भी बंद कर दिया गया। जून में कुछ जरूरी ट्रेनें ही चलाई गईं लेकिन स्पेशल बनाकर। वर्तमान में लगभग सभी ट्रेनें पटरी पर आ चुकी हैं। लेकिन स्पेशल का नाम नहीं हटा है। इसकी आड़ में यात्रियों से अधिक किराया वसूल किया जा रहा है। इतना ही नहीं कई स्टेशनों में ट्रेनों का स्टापेज भी बंद है। इसके कारण यात्रियों को परेशानी भी हो रही है।

specialspecial fare also endedTrains
Comments (0)
Add Comment