खैरागढ़ की नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक यशोदा वर्मा ने ली शपथ

खैरागढ़ विधानसभा से नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक यशोदा वर्मा ने आज गुरुवार को विधायक पद की शपथ ली। यशोदा वर्मा छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं लोधी समाज की पारंपरिक वेशभूषा में पहुंची थीं| वह कांग्रेस की 71 वीं विधायक बनी|

रायपुर| खैरागढ़ विधानसभा से नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक यशोदा वर्मा ने आज गुरुवार को विधायक पद की शपथ ली। यशोदा वर्मा छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं लोधी समाज की पारंपरिक वेशभूषा में पहुंची थीं| वह कांग्रेस की 71 वीं विधायक बनी|

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने आज यहां विधानसभा के नवीन समिति कक्ष में खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र की नवनिर्वाचित विधायक यशोदा वर्मा को छत्तीसगढ़ी भाषा में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यशोदा वर्मा को गुलदस्ता भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।

इस  दौरान संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव, सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत सहित अनेक मंत्रीगण, संसदीय सचिवगण, विधायकगण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। विधानसभा के सचिव श्री दिनेश शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया।

बता दें देवव्रत सिंह के निधन के बाद हुए उपचुनाव में कांग्रेस की यशोदा वर्मा ने भाजपा के कोमल जंघेल को 20 हजार से अधिक वोटों से हराया था। इस बड़ी जीत के बदले खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को उपहार स्वरूप जिले की सौगा​त मिली है।

Khairagarh newly elected Congress MLA Yashoda Verma sworn inखैरागढ़ नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायकयशोदा वर्माशपथ
Comments (0)
Add Comment