ऑक्सीजन कमी मामला: सिसोदिया बोले- दिल्ली को अब तक नहीं मिला केंद्र का पत्र

कोरोनाकाल में घातक वायरस ने दूसरी लहर में सबसे ज्यादा ऑक्सीजन का मांग रही और उसकी कमी के कारण कई मौतों के मामलों को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मंगलवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा।

नई दिल्ली । कोरोनाकाल में घातक वायरस ने दूसरी लहर में सबसे ज्यादा ऑक्सीजन का मांग रही और उसकी कमी के कारण कई मौतों के मामलों को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मंगलवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा।

सिसोदिया ने कहा कि केंद्र ने दिल्ली सरकार से यह कभी नहीं पूछा कि दूसरी कोविड की लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी के कारण राजधानी में मौतें हुई या नहीं।

‘आप’ के नेता ने इसे भाजपा का प्रोपेगैंडा करार दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार झूठ बोल रही है कि वे ऑक्सीजन की कमी के कारण होने वाली मौतों का डेटा एकत्र कर रहे हैं।

सिसोदिया ने कहा कि आप राज्यों से पूछोगे नहीं, राज्यों को जांच नहीं करने दोगे और आप कह दोगे कि राज्य बता नहीं रहे?

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार को अब तक केंद्र से ऐसा कोई पत्र नहीं मिला है। डेटा साझा नहीं करने के लिए केंद्र केवल राज्यों को दोषी ठहरा रहा है।

हम उनसे कोई कम्यूनिकेशन न होने के बावजूद सभी डेटा केंद्र को भेज देंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली को दूसरी कोविड लहर के दौरान गंभीर ऑक्सीजन संकट का सामना करना पड़ा।

सिसोदिया ने साफ कहा कि ऐसे में बिना जांच के यह कह पाना कि ऑक्सीजन की कमी से मौतें हुई हैं या नहीं मुश्किल है। सिसोदिया ने कहा कि केंद्र ने हमें अभी तक कोई पत्र नहीं भेजा है, फिर भी हम अपना जवाब केंद्र सरकार को भेजेंगे।

CenterDelhi has not yetOxygen shortage casereceived the letterSisodia said
Comments (0)
Add Comment