रायपुर : मुख्यमंत्री की घोषणा पर त्वरित अमल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा पर त्वरित अमल करते हुए सरगुजा जिले के धौरपुर में आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  कार्यालय के शुभारंभ की तैयारी पूरी कर ली गई है । 

रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा पर त्वरित अमल करते हुए सरगुजा जिले के धौरपुर में आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  कार्यालय के शुभारंभ की तैयारी पूरी कर ली गई है ।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने  लुंड्रा विधानसभा क्षेत्र  के सहनपुर में 11 मई को आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रवासियों की मांग पर धौरपुर में एसडीएम कार्यालय खोलने की घोषणा की थी। कलेक्टर सरगुजा कुन्दन कुमार से प्राप्त जानकारी अनुसार के अनुविभागीय कार्यालय राजस्व धौरपुर का शुभारंभ कार्यक्रम छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा।

इस अवसर पर  सीजीएमएससी के अध्यक्ष एवं लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम, जिला पंचायत सरगुजा अध्यक्ष मधु सिंह, जिला सहकारी केन्द्रीय  बैंक के अध्यक्ष  रामदेव राम,  जनपद अध्यक्ष  गंगा प्रसाद, उपाध्यक्ष  वीरभद्र सिंह, सरपंच सुश्री सुगोत्री मरावी उपस्थित रहेंगी।  धौरपुर में एसडीएम कार्यालय खुलने से अब राजस्व एवं अन्य कार्य के लिए  लुण्ड्रा -धौरपुर क्षेत्र के लोगो को 40 किलोमीटर दूर अम्बिकापुर नही आना पड़ेगा ।

Cg newschattishgarh newsChhattisgarh CM Bhupesh BaghelChief Minister's announcementCM BhupeshdeshdigitalQuick implementationRaipur
Comments (0)
Add Comment