शिवराज सरकार ने कहा था कोरोना से मौत पर मुआवजा दिया जाएगा, अभी तक नहीं मिला: कमलनाथ

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर सवाल उठाकर कहा कि वहां कोई व्यवस्था नहीं है।

मध्यप्रदेश । मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर सवाल उठाकर कहा कि वहां कोई व्यवस्था नहीं है।

कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश का हर वर्ग परेशान है। नौजवान बेरोजगार घूम रहे हैं, किसान पीड़ित है, मूल्य, खाद और बीज नहीं मिल रहा है। मैं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करके आया, कोई व्यवस्था नहीं है।

इन्होंने घोषणा की कि जिनकी कोरोना से मौत हुई है उन्हें मुआवजा दिया जाएगा,लेकिन अभी तक एक व्यक्ति को भी नहीं मिला।
इसके अलावा कमलनाथ ने कहा कि विधानसभा शुरू हुई, महंगाई पर प्रश्न उठा, हमने स्थगन प्रस्ताव मूव किया था।

सर्वदलीय बैठक में चर्चा हुई थी कि स्थगन प्रस्ताव में से एक स्वीकार कर लीजिए। हमने 139 में कई प्रस्ताव रखे थे उसमें से बता दीजिए

कि 3-4 स्वीकार करने वाले हैं, कुछ बताने को तैयार नहीं हैं।वहीं मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हमारे आदिवासी, अनुसूचित जनजाति के मुद्दे पर कांग्रेस ने भ्रम फैलाने की कोशिश की।

आज उन्होंने पाखंड किया। इन्होंने पिछड़े वर्ग को धोखा देकर उनके साथ पाखंड किया। पिछड़ा वर्ग की पीठ में छूरा घोंपने की घटिया राजनीति की।

compensationCoronagiven on deathKamal Nathnot yet received:Shivraj government
Comments (0)
Add Comment