पश्चिम बंगाल: सुलह की कोशिश ,राज्यपाल ने सीएम को बातचीत के लिए बुलाया

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़  ने सीएम ममता बनर्जी से अपने संबंध सुधारने की कोशिश शुरू की है| उन्होंने बातचीत के लिए राजभवन में आमंत्रित किया है|
कोलकाता| पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़  ने सीएम ममता बनर्जी से अपने संबंध सुधारने की कोशिश शुरू की है| उन्होंने बातचीत के लिए राजभवन में आमंत्रित किया है|
पश्चिम बंगाल सचिवालय और राजभवन के बीच जारी खींचतान के बीच राज्यपाल जगदीप धनखड़  ने संवैधानिक गतिरोध खत्म करने की कोशिश में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बातचीत के लिए राजभवन में आमंत्रित किया है और कहा गया है कि वह अगले सप्ताह किसी समय आ सकती हैं।
 राज्यपाल जगदीप धनखड़  ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर राजभवन आने का अनुरोध किया है| उन्होंने कहा कि बातचीत से सभी समस्याओं का समाधान होता है, इसलिए दोनों पर चर्चा करने की जरूरत है|
राज्यपाल ने  ट्वीट भी किया है| पत्र के बयान को देखकर कई लोग कह रहे हैं कि राज्यपाल संघर्ष को सुलझाने के लिए तत्परता दिखा रहे हैं|

ज्ञात हो कि राज्यपाल ने जिस तरह से पश्चिम बंगाल में राज्य विधानसभा सत्र की समाप्ति की घोषणा कर दी है |

राज्यपाल ने इस आदेश को ट्विटर पर साझा करते  लिखा है  कि, “संविधान के अनुच्छेद 174 से मिले अधिकारों के तहत अनिश्चितकाल के लिए विधानसभा को स्थगित करता हूं।

बता दें सीएम ममता बनर्जी कई बार केंद्र सरकार से राज्यपाल को हटाने की मांग कर चुकी हैं| संसद में भी मामला गूंजा |

CM called for talksGovernortrying to reconcileWest Bengalपश्चिम बंगालराज्यपालसीएम को बातचीत के लिए बुलायासुलह की कोशिश
Comments (0)
Add Comment