राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती रेखा शर्मा का कार्यकाल 3 साल बढ़ा

केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष श्रीमती रेखा शर्मा का कार्यकाल 3 साल के लिए बढ़ा दिया है | महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक उनका दूसरा कार्यकाल आज 7 अगस्त 20 21 से प्रभावी होगा।

नई दिल्ली | केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष श्रीमती रेखा शर्मा का कार्यकाल 3 साल के लिए बढ़ा दिया है | महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक उनका दूसरा कार्यकाल आज 7 अगस्त 20 21 से प्रभावी होगा।

केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम, 1990 (1990 का 20) की धारा 3 के तहत श्रीमती रेखा शर्मा को राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष के रूप में 3 साल के एक अन्य कार्यकाल के लिए नामांकित किया है। उनका दूसरा कार्यकाल 07.08.021 से प्रभावी होगा। वह 65 वर्ष की उम्र तक अथवा अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, इस पद पर बनी रहेंगी।

बता दें श्रीमती रेखा शर्मा ने तारीख 7 अगस्‍त, 2018 को राष्‍ट्रीय महिला आयोग के अध्‍यक्ष का कार्यभार ग्रहण किया।  श्रीमती शर्मा अगस्‍त 2015 को राष्‍ट्रीय महिला आयोग के सदस्‍य के रूप में प्रतिष्ठित हुईं और 7 अगस्‍त, 2018 को आयोग की अध्‍यक्ष बनने से पहले वह दिनांक 29 सितंबर, 2017 से राष्‍ट्रीय महिला आयोग की अध्‍यक्ष (प्रभारी) भी रही थीं।

National Commission for WomenPresident Smt. Rekha Sharmaterm extended by 3 years
Comments (0)
Add Comment