गायिका लता मंगेशकर कोरोना संक्रमित

देश की दिग्गज पार्श्व गायिका लता मंगेशकर   कोरोना  संक्रमित हो गई हैं । उन्हें  मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में  भर्ती कराया गया  है।

मुंबई | देश की दिग्गज पार्श्व गायिका लता मंगेशकर   कोरोना  संक्रमित हो गई हैं । उन्हें  मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में  भर्ती कराया गया  है। उनकी भतीजी रचना शाह ने  मीडिया से  कहा कि उनमें कोरोना के हल्के लक्षण हैं। लता मंगेशकर  को इससे पहले सितंबर 2019 में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जब उन्हें सांस लेने में तकलीफ की शिकायत हुई थी।

मीडिया में यह खबर सामने आते ही लता के चाहनेवाले उनके जल्दी स्वस्थ होने कि कामना कर रहे हैं। फ़िलहाल गायिका के स्वास्थ्य को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन लोग यही उम्मीद कर रहे हैं कि वे जल्द ठीक हों ।

92 साल की लता मंगेशकर ने अब तक 30 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं।   2001 में भारत सरकार ने उन्हें सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा । उन्हें 1989 में फिल्मों का सबसे बड़ा सम्मान दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड भी दिया गया है। वे कई फिल्म फेयर और नेशनल अवॉर्ड भी वे जीत चुकी हैं।

corona infectedlataSinger Lata Mangeshkarगायिका लता मंगेशकरलता मंगेशकर
Comments (0)
Add Comment