क्यों महिला ने हेलीकॉप्टर के लिए कर्ज दिलाने राष्ट्रपति से की गुहार

मंदसौर | सरकारी मशीनरी के रवैए से हार मानकर एक महिला ने हेलीकॉप्टर के लिए कर्ज दिलाने राष्ट्रपति से गुहार की है ताकि वह अपने खेत आ जा सके दरअसल पड़ोसी ने उसके खेत जाने का रास्ता बंद कर दिया है| मामला मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के शामगढ़ तहसील का है।

मध्य प्रदेश के  मंदसौर जिले के शामगढ़ तहसील के आगर गांव की रहने वाली बसंती बाई की बोरखेड़ा में खेती की भूमि है, मगर पड़ोसी ने खेत तक जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया है। इसके चलते कृषि यंत्रों और मवेशी आदि को खेत तक ले जाना मुश्किल हो गया है। इसके साथ ही खेती कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। रास्ता खुलवाने के लिए तहसीलदार से लेकर भोपाल तक के अधिकारियों को बसंती बाई ने अपनी शिकायत भेजी मगर, कोई नतीजा नहीं निकला।

सरकारी मशीनरी के रवैए से हारकर बसंती ने राष्ट्रपति को ही पत्र लिख दिया। इसमे उन्होंने कहा है कि खेत तक जाने के लिए और मवेशी व कृषियंत्र ले जाने के लिए उसे किसी बैंक से हेलीकॉप्टरके लिए कर्ज और हेलीकॉप्टर का लायसेंस भी दिला दें।

helicoptersloansPresident's requestWomenकर्जमहिलाराष्ट्रपति से की गुहारहेलीकॉप्टर
Comments (0)
Add Comment