बजरंग का ओलंपिक स्वर्ण का सपना टूटा , सेमीफाइनल में एलियेव से हारे

भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया का टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने का सपना टूट गया है। बजरंग को सेमीफाइनल मुकाबले में तीन बार के विश्व चैंपियन अजरबैजान के हाजी एलियेव ने 5-12 से हरा दिया।

टोक्यो । भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया का टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने का सपना टूट गया है। बजरंग को सेमीफाइनल मुकाबले में तीन बार के विश्व चैंपियन अजरबैजान के हाजी एलियेव ने 5-12 से हरा दिया।

बजरंग के अब भी कांस्य पदक जीतने की उम्मीदें हैं। इसके लिए उन्हें रेपेचेज मुकाबले के विजेता से खेलना होगा।

बजरंग ने एलियेव के खिलाफ मुकाबले में आक्रामक रुख अपनाते हुए पहला अंक पेनल्टी मिलने से हासिल किया पर अलीयेव ने शानदार वापसी करते हुए लगातार दो-दो अंक हासिल किये और पहले राउंड को 4-1 की बढ़त के साथ समाप्त किया।

वहीं अलीयेव ने दूसरे दौर में चार अंक हासिल कर लिए। इससे अलीयेव को अच्छी बढ़त मिल गयी। बजरंग ने इसके बाद वापसी करने के कई प्रयास किये पर अलीयेव की तकनीकी श्रेष्ठता और ताकत उनपर भारी पड़ी

अलीयेव ने अंक बटोरते हुए यह मुकाबला 12-5 से जीतकर फाइनल में स्थान बनाया। यहां उनका मुकाबला 2018 के विश्व चैंपियन जापान के ताकुतो ऑटोगरो से होगा। इससे पहले बजरंग ईरान के मोट्रेजा घियासी को हरा कर पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किग्रा वर्ग कुश्ती के सेमीफाइनल में पहुंचे थे।

Bajrang'sdream of Olympicgoldlost to Alievsemi-finals
Comments (0)
Add Comment