पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने शुरुआती तीन विकेट खोये

भारतीय टीम की तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में खराब शुरुआत हुई है और टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में केवल 21 रनों पर ही तीन विकेट खो दिये।

हैडिंग्ले । भारतीय टीम की तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में खराब शुरुआत हुई है और टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में केवल 21 रनों पर ही तीन विकेट खो दिये।

सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल खाता खोले बिना ही पेवेलियन लौट गये। टीम का स्कोर जब चार पर पहुंचा तभी चेतेश्वर पुजारा भी एक रन बना आउट हो गये।

तीसरा विकेट कप्तान विराट कोहली का गिरा। विराट एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे ओर केवल सात रन ही बना पाये।

दोनों टीमों की अंतिम ग्यारह इस प्रकार है
इंग्लैंड : रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मलान, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, सैम कुरेन, क्रेग ओवरटन, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन।

भारत : रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

Batting firstfirst three wickets.Indian team lost
Comments (0)
Add Comment