ईडन गार्डन की जीत, बेटी का नाम रखा ईडन रोज ब्रैथवेट

वर्ष 2016 में ईडन गार्डन में हुए टी 20  वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड के गेंदबाज बेन स्टोक्स को लगातार चार छक्के लगाकर खिताब जितने वाले वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी कार्लोस ब्रैथवेट ने अपनी बेटी का नाम ईडन रोज रखा है | दरअसल वे अपनी इस यादगार  को ताजा रखना चाहते हैं |

नई दिल्ली |  वर्ष 2016 में ईडन गार्डन में हुए टी 20  वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड के गेंदबाज बेन स्टोक्स को लगातार चार छक्के लगाकर खिताब जितने वाले वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी कार्लोस ब्रैथवेट ने अपनी बेटी का नाम ईडन रोज रखा है | दरअसल वे अपनी इस यादगार  को ताजा रखना चाहते हैं |

33 साल के विस्फोटक ऑलराउंडर बल्लेबाज़ कार्लोस ब्रैथवेट ने  इंस्टाग्राम पर  खुलासा किया कि उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन के नाम पर अपनी बेटी का नाम ईडन रोज रखा है, जो उसके क्रिकेटिंग करियर का सबसे यादगार स्थल था|

ब्रैथवेट ने अपनी बेटी की कुछ तस्वीरें कैप्शन के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीं| ब्रैथवेट ने लिखा, नाम याद रखें ईडन रोज ब्रैथवेट| उन्होंने इस मौके पर अपनी बेटी से कहा कि आप इंतजार के लायक थे, आप खूबसूरत हैं. डैडी ने आपको पूरे दिल से प्यार करने का वादा किया है|

वहीं पत्नी की प्रशंसा करते हुए ब्रैथवेट ने कहा, आप एक मजबूत और बेहद खूबसूरत पत्नी हैं और मुझे पता है कि आप एक अच्छी मां साबित होंगी| मैं आप दोनों से बेहद प्यार करता हूं|

Carlos Brathwaitedaughter named Eden Rose BrathwaiteEden Gardens victoryईडन गार्डन की जीतकार्लोस ब्रैथवेटबेटी का नाम रखा ईडन रोज ब्रैथवेट
Comments (0)
Add Comment