ICC T 20 WORLD CUP : वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 3 रनों से हराया

ICC T 20 WORLD CUP में शुक्रवार को खेले गए ग्रुप 1 के मैच में बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। इस मैच का नतीजा आखिरी ओवर में निकला, जब आंद्रे रसेल की गेंदबाजी में वेस्टइंडीज की टीम ने बांग्लादेश को 3 रनों से मात दे दी।

शारजाह| ICC T 20 WORLD CUP में शुक्रवार को खेले गए ग्रुप 1 के मैच में बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। इस मैच का नतीजा आखिरी ओवर में निकला, जब आंद्रे रसेल की गेंदबाजी में वेस्टइंडीज की टीम ने बांग्लादेश को 3 रनों से मात दे दी।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 142 रन का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में बांग्लादेश ने 5 विकेट के नुकसान पर 139 रन पर ही सिमट गई। टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज की पहली जीत है। वहीं, बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा रन लिंटन दास (44) ने बनाए जबकि कप्तान महमदुल्लाह 31 रनों पर नाबाद रहे।

 

दिलचस्प बात ये है कि आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज की टीम ने एक कैच टपकाया और रन आउट भी छोड़ा फिर भी बांग्लादेशी टीम जीत नहीं पाई। बांग्ला देश की ओर से लिटन दास ने सर्वाधिक 44 रन बनाये, इससे पहले वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाये।

पारी की शुरुआत एविन लुईस और क्रिस गेल ने की, लेकिन दोनों टिक नहीं पाए। रॉस्टर चेज ने जरुर संभलकर बल्लेबाजी की और पारी को संभाला। चेज ने 46 गेंदों में 39 रन बनाये। इनके बाद उतरे हेटमायर और आंद्रे रसल भी नहीं चल पाए। सिर्फ निकोलस पूरन ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और सिर्फ 22 गेंदों में 40 रन बनाये। इसमें 1 चौका और 4 छक्के शामिल हैं। उनके अलावा कायरन पोलार्ड ने 18 गेंदों में 14 नाबाद रन बनाये। निकोलस पूरन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की वजह से ही टीम 142 रनों के स्कोर तक पहुंच सकी। इसी वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।

वेस्टइंडीज ने इस जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर कर दिया है। सुपर 12 राउंड में वेस्टइंडीज की यह पहली जीत है, जबकि बांग्लादेश को लगातार तीसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है। लगातार 3 मैचों में हार के बाद बांग्लादेश अब सेमीफाइनल की रेस से ऑफिशियली बाहर हो गई है। वहीं, वेस्टइंडीज की उम्मीदें अभी भी बरकरार हैं।

3 runsICC T20 World CupWest Indies beat Bangladesh
Comments (0)
Add Comment