IPL 2021: CSK ने चौथी बार जीता खिताब

CSK (चेन्नई सुपर किंग्स)  के  सलामी बल्लेबाज फॉफ डू प्लेसिस 86 रनों की शानदार पारी और  शार्दुल ठाकुर 38 रन पर 3 विकेट  की बेहतरीन गेंदबाजी ने IPL 2021 के फाइनल मुकाबले में KKR (कोलकाता नाइट राइडर्स ) को 27 रनों से हराकर चौथी बार इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया।  CSK ने इससे पहले 2010, 2011 और 2018 में भी IPL का खिताब जीत चुकी है। चारो खिताब CSK ने महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी में हीं जीती है।

CSK (चेन्नई सुपर किंग्स)  के  सलामी बल्लेबाज फॉफ डू प्लेसिस 86 रनों की शानदार पारी और  शार्दुल ठाकुर 38 रन पर 3 विकेट  की बेहतरीन गेंदबाजी ने IPL 2021 के फाइनल मुकाबले में KKR (कोलकाता नाइट राइडर्स ) को 27 रनों से हराकर चौथी बार इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया।  CSK ने इससे पहले 2010, 2011 और 2018 में भी IPL का खिताब जीत चुकी है। चारो खिताब CSK ने महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी में हीं जीती है।

टॉस हारकर CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डू प्लेसिस के 59 गेंदों पर सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 20 ओवर में 3  विकेट पर 192 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए KKR की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 165 रन ही बना सकी।

CSK की तरफ से शार्दुल के अलावा रवींद्र जडेजा और जोश हेजलवुड ने दो-दो विकेट लिए जबकि दीपक चाहर और ड्वेन ब्रावो को एक-एक विकेट मिला।

KKR ने लक्ष्य का पीछा करते शानदार शुरूआत की। सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 62 गेंदों में 91 रनों की साझेदारी की। अय्यर ने इसी बीच अपना अर्धशतक भी जमाया। दोनों बल्लेबाजों के इस बढ़ते साझेदारी को शार्दुल ने अय्यर को आउट कर तोड़ा। अय्यर ने 32 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए नितीश राणा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इनका विकेट भी शार्दुल ने लिया।

एक छोड़ से गिल लगातार रन बना रहे पर दूसरे छोड़ से बल्लेबाज रन बनाने में संघर्ष करते रहे। राणा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए सुनिल नारायण और वह भी दो रन बनाकर आउट हो गए। केकेआर को करारा झटका दीपक चाहर ने गिल को आउट कर दिया। गिल ने 43 गेंदों में छह चौकों की मदद से केकेआर की ओर से सर्वाधिक 51 रन बनाए।

इसके बाद KKR का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका और दिनेश कार्तिक (9), शाकिब अल हसन (0), राहुल त्रिपाठी (2), कप्तान मोर्गन (4) और मावी (20) रन बनाकर आउट हुए जबकि लॉकी फग्र्यूसन ने नाबाद 18 और वरुण चक्रवर्ती बिना खाता खोले नाबाद रहे।

CSK  के  सलामी बल्लेबाज फॉफ डू प्लेसिस को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।

CSKIPL 2021won the title for the fourth time
Comments (0)
Add Comment