न्यूजीलैंड ने 22 बर्षों बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती  

न्यूजीलैंड ने 22 वर्षो के बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती  बर्मिघम एजबस्टन में खेले गए सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्ट मुकाबले के चौथे ही दिन रविवार को इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर दो मैचों की यह सीरीज 1-0 से जीत ली। बता दें न्यूजीलैंड को अब 18 जून से साउथम्पटन में भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है।  इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत से उसका मनोबल बढ़ा होगा।

desh digital 

न्यूजीलैंड ने 22 बर्षों के बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती  बर्मिघम के एजबस्टन में खेले गए सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्ट मुकाबले के चौथे ही दिन रविवार को इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर दो मैचों की यह सीरीज 1-0 से जीत ली। बता दें न्यूजीलैंड को अब 18 जून से साउथम्पटन में भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है।  इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत से उसका मनोबल बढ़ा होगा।

इस मैदान पर न्यूजीलैंड को पांचवीं कोशिश के बाद जीत मिली है। न्यूजीलैंड ने स्टीफन फ्लेमिंग की कप्तानी में 1999 में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती थी जिसके बाद अब उसने यहां टेस्ट सीरीज जीती है।

वहीँ  इंग्लैंड को 2014 के बाद पहली बार घर में टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है।

इंग्लैंड ने पहली पारी में 303 रन बनाए जबकि न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 388 रन बनाए थे और 85 रनों की बढ़त हासिल की थी। इंग्लैंड की दूसरी पारी चौथे दिन के पहले सत्र में 122 रन पर ऑलआउट हुई और उसे 37 रनों की मामूली बढ़त मिली तथा उसने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 38 रनों का लक्ष्य दिया था ।

न्यूजीलैंड ने 10.5 ओवर में दो विकेट पर 41 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया। मैट हेनरी को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच तथा डेवोन कॉनवे और रोरी बर्न्‍स को संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान टॉम लाथम 32 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 23 रन बनाकर नाबाद रहे।

न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ब्रॉड ने कॉनवे को आउट कर कीवी टीम को पहला झटका दिया। कॉनवे ने चार गेंदों पर तीन रन बनाए। इसके बाद स्टोन ने विल यंग को आउट किया जिन्होंने 31 गेंदों पर एक चौके के सहारे आठ रन बनाए।

इससे पहले, चौथे दिन इंग्लैंड ने नौ विकेट पर 122 रन से आगे खेलना शुरू किया और स्टोन ने 15 और जेम्स एंडरसन ने खाता खोले बिना पारी आगे बढ़ाई लेकिन ट्रेंट बोल्ट ने दिन की पहली ही गेंद पर स्टोन को आउट कर इंग्लैंड की पारी ढेर कर दी। स्टोन ने 54 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 15 रन बनाए जबकि जेम्स एंडरसन खाता खोले बिना नाबाद रहे।

न्यूजीलैंड की ओर से दूसरी पारी में हेनरी और नील वेगनर ने तीन-तीन विकेट जबकि ट्रेंट बोल्ट और एजाज पटेल को दो-दो विकेट मिले।
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला गया पहला टेस्ट मुकाबला ड्रॉ रहा था।

#New Zealand#न्यूजीलैंड22 बर्षों बादafter 22 yearsEnglandwon the Test seriesइंग्लैंडटेस्ट सीरीज जीती
Comments (0)
Add Comment