वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में पाक की खराब शुरुआत, 217 रनों पर सिमटी

वेस्टइंडीज दौरे पर गयी पाकिस्तान की टीम अपने पहले क्रिकेट टेस्ट मैच की पहली पारी में 217 रनों पर ही आउट हो गयी है।

किंग्सटन । वेस्टइंडीज दौरे पर गयी पाकिस्तान की टीम अपने पहले क्रिकेट टेस्ट मैच की पहली पारी में 217 रनों पर ही आउट हो गयी है। इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उसने दो रन पर दो विकेट खो दिये।

यह दोनों विकेट पाक की ओर से मोहम्मद अब्बास ने लिए। दिन का खेल समाप्त होने के समय कप्तान क्रेग ब्रेथवेट 1 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि रोस्टन चेज ने अभी खाता नहीं खोला था।

इस मैच में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने मेहमान टीम पाक को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। इंडीज गेंदबाजों केमार रोच और जेडन सील्स ने सलामी बल्लेबाजों इमरान बट 11 और आबिद अली को 9 को आउट कर पाक टीम को करारा झटका दिया।

इसके बाद अनुभवी बल्लेबाज अजहर अली क्रीज भी अधिक देर नहीं खेल पाये और सील्स की गेंद का शिकार बने। कप्तान बाबर आजम और फवाद आलम के बीच हुई साझेदारी ने पाक टीम को संभाला।

आजम ने 30 जबकि फवाद आलम ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाये। फहीम अशरफ ने 44 और मोहम्मद रिजवान ने 23 रनों का योगदान दिया।

वेस्टइंडीज की ओर से सील्स और जेसन होल्डर ने तीन-तीन जबकि रोच ने दो विकेट लिए। वहीं एक विकेट काइल मायर्स ने लिया।

इसके बाद बल्लेबाजी करती हुई मेजबान टीम की शुरुआत भी खराब रही। तीसरे ओवर में ही तेज गेंदबाज अब्बास ने सलामी जोड़ी किरोन पॉवेल और एंक्रुमाह बोनर को लगातार दो गेंदों पर आउट कर टीम को करारा झटका दिया।

दोनों ही बल्लेबाज एक भी रन नहीं बना पाये।

217 runsbundledPakistan in the firstPoor startTest against West Indies
Comments (0)
Add Comment