बारिश ने फिर बिगाड़ा खेल, बुमराह ने बल्ले के बाद अब गेंद से मचाया कहर

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवे टेस्ट मैच में बारिश बार बार रूकावट बन रही है। बारिश के कारण लंच ब्रेक जल्दी ले लिया गया, जिसके काफी देर बाद बारिश थमने के बाद खेल पुनः शुरू किया गया।

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवे टेस्ट मैच में बारिश बार बार रूकावट बन रही है। बारिश के कारण लंच ब्रेक जल्दी ले लिया गया, जिसके काफी देर बाद बारिश थमने के बाद खेल पुनः शुरू किया गया।

लेकिन कुछ ही ओवर खेले जाने के बाद बारिश ने एकबार फिर मैच में खलल डाला है। बारिश की वजह से खेल रुकने तक इंग्लैंड ने 15.1 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 60 रन बना लिए हैं। फिलहाल जो रूट 19 रन और जॉनी बेयरस्टो 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं। बुमराह ने तीन विकेट झटके।

बल्ले से दम दिखने के बाद बुमराह गेंद से भी कहर बरपा रहे हैं। बुमराह के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज काफी संघर्ष करते नजर आए और उनकी घातक गेंदबाजी से एक एक कर तीन बल्लेबाज पविलियन लौट चुके हैं। फिलहाल बारिश की वजह से खेल रुका हुआ हैं।

Indian Cricket Team
Comments (0)
Add Comment